छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामलों में थी तलाश

By

Published : Apr 22, 2022, 7:13 PM IST

बीजापुर के मोदकपाल में दो नक्सली गिरफ्तार (Naxalite arrested in Bijapur Modakpal ) किए गए हैं. पुलिस ने चेक प्वाइंट लगाकर नक्सलियों की घेराबंदी की थी.

two naxalites arrested in bijapur
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर :जिले मे चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत टी-पाइंट एवं मुरकीनार के बीच मोबाईल चेक पोस्ट के दौरान दो नक्सली पकड़े गए (Naxalite arrested in Bijapur Modakpal ) हैं. गिरफ्तार माओवादी हत्या और पुलिस पार्टी पर आईईडी बम ब्लास्ट समेत पुलिस बल पर फायरिंग करने जैसी घटना में शामिल रहे हैं. पकड़ा गया नक्सली भीमसेन वाडसे बोगलापारा का निवासी है. वहीं दूसरा नक्सली गनपत एरमा एरमापारा का निवासी है.

किन वारदातों में हैं शामिल : दोनों थाना मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत 15 जुलाई 2021 को ग्राम नुकनपाल के ग्रामीण मुरा कुड़ियम की हत्या करने और 08 फरवरी 2022 को मुरकीनार पहाड़ी जंगल में पुलिस पार्टी के पर आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में (two naxalites arrested in bijapur) शामिल थे .दोनों के विरूद्ध थाना मोदकपाल में कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बीजापुर में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सली गिरफ्तार

पुलिस सूचना तंत्र मजबूत : पुलिस सूचना तंत्र मजबूत होने से नक्सलियों की मूवमेंट की खबर अब पुलिस को मिलने लगी है. जिसके बाद से जिले में कई नक्सलियों को घेराबंदी करके पकड़ा गया है. जिसके कारण अब नक्सली वारदातों में कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details