छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगदलपुर में पिस्टल लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2022, 7:05 PM IST

Updated : May 14, 2022, 7:28 PM IST

Jagdalpur Police arrested accused: जगदलपुर पुलिस ने पिस्टल लेकर खुलेआम घूमने वाले आरोपी को जेल का रास्ता दिखाया है. पिस्टल और माउजर गन बेचने की फिराक में आरोपी न्यू नरेंद्र टॉकीज के पास घूम रहा था.

Jagdalpur Police arrested accused
जगदलपुर में पिस्टल लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर:बस्तर पुलिस ने शनिवार को शहर में पिस्टल और एक माउजर गन लेकर घूम रहे एक बदमाश को दबोचा है. आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया.

जगदलपुर में पिस्टल लेकर घूमने वाला आरोपी गिरफ्तार

कांकेर स्काई बार में मारपीट: दो गुटों में हुई जमकर झड़प, युवक पर फोड़ी शराब की बोतल, पुलिस से दुर्व्यवहार

बस्तर एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि "पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक न्यू नरेंद्र टॉकीज (New Narendra Talkies Jagdalpur) के पास एक पिस्टल और एक माउजर गन को बेचने की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक टीम को तत्काल ही मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को घेराबंदी करते हुए धर दबोचा. पकड़ने के बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने युवक के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक माउजर गन बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही आरोपी अभिषेक उर्फ सोनू मांझी निवासी गांधी नगर वार्ड को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated : May 14, 2022, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details