छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Goat thief arrested in Durg: दुर्ग में हजारों बकरियां चुराने वाला 'खरगोश' गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2022, 5:32 PM IST

Goat thief arrested in Durg: दुर्ग में हजारों बकरियां चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Goat thief arrested in Durg
दुर्ग में बकरी चोर गिरफ्तार

दुर्ग:जिला के अंडा पुलिस ने भेड़/बकरी चोरी करने के आरोप में भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश सहित तीन चोर गिरफ्तार ( Goat thief arrested in Durg) हुए हैं. आरोपियों के पास से 32 भेड़-बकरी समेत घटना में इस्तेमाल गाड़ी को भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने दुर्ग और कबीरधाम जिले में बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम निकुम में 17-18 जनवरी की दरमियानी रात 13 भेड़ और एक बकरी चोरी करके अज्ञात चोर फरार हो गए थे. जिसकी रिपोर्ट प्राथी ने अंडा थाना में दर्ज कराई थी. CCTV फुटेज और आने-जाने वाले संबंध में ग्रामीणों से पुलिस ने जानकारी हासिल की. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला आरोपी खरगोश अपने 2 साथियों के साथ मिलकर बकरियां बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. अंडा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. आरोपियों ने पहले तो खुद की बकरियां होने की बात कही लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बकरी चोरी की वारदात को स्वीकार लिया.

Funny Cricket Video : धोती कुर्ता में ताऊ ने खेला क्रिकेट

1000 से ज्यादा बकरियां खा चुके हैं आरोपी

आरोपियों में भिलाई नगर स्टेशन निवासी अरुण कुमार, भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश, मोहम्मद इशाक शामिल है. पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. आरोपियों की निशानदेही पर 14 भेड़ बकरी बरामद कर लिया गया. एक स्कॉर्पियों को भी बरामद किया गया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दुर्ग जिले के अलावा कबीरधाम जिले के पिपरिया से 10 बकरी, भसानी कला से 12 बकरी चोरी को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने दुर्ग जिले पाटन क्षेत्र के ग्राम आमापेंड्री में 10 बकरियों की चोरी भी स्वीकार की है.

अंडा थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि 'भेड़-बकरी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी पिछले 2 सालों से बकरा-बकरी चोरी करते आ रहे है. रोजना बकरा पार्टी करते रहे है. आरोपी अब तक 1000 से ज्यादा बकरे खा चुके हैं. लगभग हजारों बकरियां बेच भी चुके हैं. पुलिस अभी इन आरोपियों से और पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details