छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन से बेशकीमती इमारती लकड़ी की तस्करी 4 तस्कर गिरफ्त में

By

Published : Sep 25, 2022, 1:16 PM IST

Timber smuggling from Achanakmar Tiger Reserve: अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक ट्रैक्टर इमारती लकड़ी पकड़ी गई है. वन विभाग की टीम ने 4 तस्करों को भी पकड़ा है.

Timber smuggling from Achanakmar Tiger Reserve
अचानकमार टाइगर रिजर्व में लकड़ी की तस्करी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के सीमा से लगे अचानक मार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में लगातार बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी जारी है. बीती रात मरवाही वन मंडल के उड़न दस्ते ने मुखबिरों की सूचना पर एक ट्रैक्टर से 55 साल के चिरान जब्त करते हुए 4 तस्करों को पकड़ा है.मामले में ATR के कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध है. मामले की आगे की जांच ATR प्रबंधक करेगा. Timber smuggling from Achanakmar Tiger Reserve


पूरा मामला अचानक मार टाइगर रिजर्व के रंचकी वन ग्राम से लगे बफर जोन का है जहा पर लंबे समय से बेशकीमती इमारती लकडियो की तस्करी की सूचना ATR को मिल रही थी पर तस्कर गिरफ्त से बाहर थे कल देर शाम मरवाही वन मंडल के उड़नदस्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में रखेगी गांव के के अंदर जंगल के बीच में भारी मात्रा में बेशकीमती साल की लकड़ी के चिराग की तस्करी हो रही है और लकड़ी को ट्रैक्टर के जरिए टक्कर ले कर जाने वाले हैं जिसके बाद तत्काल मरवाही वन मंडल का उड़नदस्ता और स्टाफ मुखबिरों के बताए जगह पर पहुंच गए और संदिग्ध वाहन के इंतजार में रुके रहे रात लगभग 3:00 और 4:00 के बीच में जब एक सोनालिका ट्रैक्टर एटीआर से बाहर आया तत्काल उड़नदस्ता में मौजूद वन कर्मियों ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ा ट्रैक्टर से चार मजदूरों को भी वन अमले ने धर दबोचा है मजदूरो के अनुसार ATR 264 RF बफर जोन और रंचकी वन ग्राम के नजदीक से ये लकडियो को ट्रैक्टर में लोड करके ये आमाडोब की ओर लेकर जा रहे थे ।।।मामले में अचानक मार टाइगर रिजर्व में पदस्थ वन कर्मचारियो की भी भूमिका संदिग्ध है।क्योकि दो दो बेरियर पार करके ट्रैक्टर कैसे टाइगर रिजर्व से साल की इमारती चिरान को बाहर कैसे ले आए यह जांच का विषय है।।।वही मरवाही वन मंडल के उड़नदस्ते ने पकड़े गए 55 नग साल के चिरान के साथ सोनालिका ट्रैक्टर और पकड़े गए 4 मजदूरो को अचानक मार टाइगर रिजर्व के केंवची बफर जोन अधिकारी के सपुर्द कर दिया है मामले में आगे की कार्यवाही ATR प्रबंधक के द्वारा की जाएगी।।।।

ABOUT THE AUTHOR

...view details