छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बनारस में रेल लाइन दोहरीकरण के कारण इन दो ट्रेनों का बदला रूट

By

Published : Mar 26, 2022, 4:43 PM IST

Bilaspur rail news : बनारस में रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके कारण बिलासपुर रेलमंडल से होकर चलने वाली दो यात्री गाड़ियों के रुट में परिवर्तित किया जाएगा.

बिलासपुर रूट की दो गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
बिलासपुर रूट की दो गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

बिलासपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेल मंडल के अंतर्गत दोहरीकरण का कार्य (Banaras rail line doubling work)किया जा रहा है. यह कार्य 26 मार्च से 2 अप्रैल तक किया जाएगा. इस अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (Bilaspur rail news) से चलने वाली और बनारस रुट से आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा. इस कार्य में रेलवे बोर्ड ने इस खंड से चलने वाली कई गाड़ियों को प्रभावित किया है. इसके अलावा कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ज़ोन से चलने वाली और आने जाने वाली दो यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.

किन गाड़ियों का मार्ग हुआ है परिवर्तित :बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur rail news) से होकर चलने वाली दो गाड़ियों को परिवर्तित रुट में चलाया जाएगा. ये गाड़ियां 26 मार्च और 2 अप्रैल को बनारस नहीं जाएंगी. इसलिए बनारस जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दोहरीकरण के कार्य को लेकर इन गाड़ियों का रूट चेंज किया गया है. जो गाड़ियां परिवर्तित रुट से चलाई जाएंगी उनमे गोंदिया से बरौनी तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (gondia barauni express), और छपरा से दुर्ग तक आने वाली 15159 सारनाथ एक्सप्रेस (sarnath Express) है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन निर्माण कार्य, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

इन तिथियों को होगा रुट परिवर्तित :29 मार्च एवं 2 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार जंक्शन-मऊ–फेफना होकर चलेगी. वहीं दो अप्रैल को छ्परा से चलने वाली 15159 छ्परा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार जंक्शन होकर चलेगी.बनारस रेल लाइन दोहरीकरण (Banaras rail line doubling work) का काम पूरा हो जाने के बाद ये ट्रेनें पूर्व रुट पर ही चलाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details