बिहार

bihar

पटना दौरे पर अमित शाह, एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 12:17 PM IST

पटना में अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था

पटना:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहआज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. उनके आगमन को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. दिन में 1:40 पर अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और स्टेट हैंगर से ही बाहर निकलकर सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. एयरपोर्ट पर इसको लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन के साथ-साथ सीआईएसएफ ने भी पूरी तरह से एयरपोर्ट के मुख्य द्वार को सील कर दिया है. जहां से शाह को निकलना है, वहां विशेष पुलिस की व्यवस्था भी की गई है. इस दौरान यात्रियों को आने-जाने में असुविधा न हो, इसको लेकर भी अलग से व्यवस्था कर दी गई है. पटना एयरपोर्ट के मुख्य मार्ग पर कई जगह पर चेक पोस्ट भी लगाया गया है. अमित शाह को पटना एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचना है और वहां से मुख्यमंत्री सचिवालय में बने हुए संवाद भवन में उनका कार्यक्रम है. एयरपोर्ट क्षेत्र में आज ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. दोपहर 12 बजे से रात के 8:00 बजे तक एक मार्ग को पूरी तरह से बंद कर वैकल्पिक मार्ग से लोगों को जाने की व्यवस्था की गई है. गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से पटना आएंगे और स्टेट हैंगर से ही बाहर निकलेंगे. वहां पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहेंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. हालांकि पश्चिम बंगाल ओड़िशा और झारखंड के सीएम मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:

पटना में अमित शाह की अगुवाई में बैठक, बंगाल-ओडिशा और झारखंड के CM नहीं होंगे शामिल, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details