बिहार

bihar

Patna News: अवैध बालू खनन के खिलाफ एक्शन, 28 बालू लदा ट्रक जब्त.. 33 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2023, 12:34 PM IST

बिहटा में अवैध बालू खनन में गिरफ्तारी

पटना:राजधानी पटना केबिहटा में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बिहटा पुलिस ने सोन नदी से लेकर सड़क तक 28 बालू ट्रक जब्त हुआ है. इन सभी ट्रकों, हाइवा से पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 32मोबाइल बरामद किया है. इन कार्रवाई के बाद से शहर के सभी बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बिहटा इलाके में सोन नदी से दिन-रात अवैध तरीके से बालू का खनन जारी है. इस तरह से तस्कर बालू की चोरी भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में अवैध खनन और बालू को लेकर बिहटा पुलिस की कार्रवाई करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि  देर रात्रि वरीय अधिकारी के निर्देश पर थानाक्षेत्र के सोन के किनारे से निकलने वाले बालू ट्रकों को जब किया गया है जिसमें 10 चक्का 12 चक्का 18 चक्का ट्रक शामिल है कुल 28 ट्रक को जप्त किया गया है. फिलहाल सभी 32 मोबाइल जब्त करने के बाद जांच की जा रही है. इन लोगों पर पुलिस को संदेह है कि इनके अलावे कई और लोग भी गिरफ्तार हो सकेंगे.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details