बिहार

bihar

Bihar Politics: जातीय गणना रोकने वाले BJP और RSS के लोग, गलत हो तो हम पर करें मानहानि का मुकदमा- नीरज कुमार

By

Published : Aug 3, 2023, 12:50 PM IST

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

खगड़िया:बिहार में जातीय गणना पर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद से बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी की ओर से इसपर बयान आने के बाद अब जदयू एमएलसी और पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सुशील मोदी और पूरी बीजेपी को कटघडे में लाने वाला बयान जारी किया है. नीरज कुमार ने दावा किया कि जातीय जनगणना को रोकने के लिए याचिका लगाने वाले लोग बीजेपी और आरएसएस के हैं. नीरज कुमार ने कहा कि वो गलत हैं तो उनपर मानहानी का केस दर्ज किया जाए. नीरज कुमार ने कहा कि मीडिया में सुशील मोदी ने जो बयान दिया है कि जाति गणना को लेकर पीआईएल करने वाले का संबध बीजेपी से नहीं है. तो मैं पुरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं की याचिकाकर्ता बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये सच नहीं है तो उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. जदयू नेता ने कहा कि सुशील मोदी जातिगत गणना का झूठा श्रेय लेना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना को लेकर इतनी ही उत्साहित है तो केंद्र पूरे देश में ये करके दिखाए. बताते चलें कि खगड़िया पहुंचे जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने प्रेस काॅफेंस में मिडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला बोला. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details