बिहार

bihar

Video: बगहा में आर्केस्ट्रा गर्ल्स ने जमकर लगाये ठुमके, प्रशासन के आदेश की उड़ी धज्जियां

By

Published : Feb 7, 2022, 12:54 PM IST

बिहार में कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines in bihar) के तहत सरस्वती पूजा 2022 (Saraswati Puja 2022) के दौरान डीजे बजाना और किसी भी तरह का नाच गाना प्रतिबंधित कर दिया गया था. प्रशासन ने इसका पालन नहीं करने वालाें पर कार्रवाई की बात कही थी. दूसरी ओर सूबे विभिन्न हिस्सों में प्रशासन के निर्देश की धज्जियां उड़ाने की खबरें लगातार आ रही हैं. पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में सरस्वती पूजा विसर्जन की पूर्व संध्या पर आर्केस्ट्रा गर्ल के ठुमके का वीडियो वायरल (Bagaha Video Viral) हो रहा है. वायरल वीडियो बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुनापुर धिरौली गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बार बालाओं का यह डांस देर रात तक चलता और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही. रविवार की शाम कोरोना गाइडलाइन को लेकर नया निर्देश जारी हुआ. इसमें थोड़ी सी छूट क्या मिली, आर्केस्ट्रा का आयोजन ही किया जाने लगा. आर्केस्ट्रा के आयोजन में बड़ी संख्या में भीड़ भी उमड़ी. आश्चर्य की बात यह है पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details