बिहार

bihar

दीघा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कहा- सड़क, जलजमाव के साथ और भी है कई समस्याएं

By

Published : Nov 1, 2020, 5:09 AM IST

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव के ठीक पहले सभी क्षेत्रों में काफी कार्य प्रगति पर है. जब ईटीवी भारत की टीम दीघा विधानसभा क्षेत्र पहुंची और लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि विधायक जी सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं. बता दें कि 181 दीघा विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा विधानसभा क्षेत्र है इसके अंतर्गत कुल छह पंचायत और 21 वर्ड आते हैं और करीब 4 से 5 लाख वोटर्स इस विधानसभा क्षेत्र में हैं. लोगों ने कहा कि विधायक जी से चुनाव के समय नजर आते हैं उसके बाद गायब हो जाते हैं. कुछ कार्य तो जरूर हुए हैं क्षेत्रों में लेकिन सिर्फ कुछ चुनिंदा जगहों पर ही. पटना बाईपास स्थित अनिशाबाद, चितकोहरा, गर्दनीबाग में सड़कों का हाल बेहाल है. बारिश अगर एक बार हो जाए तो कई दिन लग जाते हैं, पानी निकालने में. लोगों ने कहा कि जब समस्या लेकर विधायक जी के पास जाते हैं तो वह मिलते नहीं क्षेत्र में भी नहीं आते. हम अपने विधायक संजीव चौरसिया से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों ने यह तक कहा कि इस इलाके में प्रशासन बिल्कुल मुस्तैद नहीं है और शाम के समय के समय में शराब का कारोबार काफी अधिक चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details