बिहार

bihar

चेरियाबरियारपुर विधानसभा में कांवर का नहीं हो सका विकास, बदहाल सड़क पर जनता उठा रही सवाल

By

Published : Oct 31, 2020, 4:29 AM IST

बेगूसरायः बिहार की राजनीति में चेरियाबरियारपुर विधानसभा का अपना एक अलग स्थान है. कुशवाहा बाहुल्य इस इलाके से बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पिछले दस वर्षों से विधायक हैं. मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली मंजू वर्मा के विधायक रहते इस इलाके में विकास ने कितनी गति पकड़ी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क का क्या हाल है और लोग विकास के किन आयामों को छूना चाहते हैं. इसके संबंध में इटीवी चौपाल की टीम नारायनपीपर गांव पहुंची तो लोगों में नाराजगी थी. लोगों की नाराजगी डिग्री कॉलेज, अच्छी सड़क, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का नहीं होना, रोजगार की समस्या के साथ-साथ एशिया प्रसिद्ध कांवर झील के विकास को लेकर है. जो न तो जल विहार बन पाया न पक्षी विहार और न ही प्रमुख पर्यटन स्थल. इलाके में प्रकृति की अनमोल धरोहर इस झील में ऑस्ट्रेलिया ही नहीं कई देश के पक्षी शरद ऋतु में जगमगाते हैं और प्रकृति की गोद में अनुपम छटा बिखेरते हैं. एशिया में मीठे जल का एक मात्र झील की दुर्दशा आज इलाके के लोगो को मुंह चिढ़ाने का काम कर रही है. बात करें इस क्षेत्र के आर्थिक विकास की तो यहां न तो रोजगार का सृजन हुआ न ही उद्योग धंधे लगाए गए. सबसे अधिक नाराजगी तो सरकार के उस फैसेले को लेकर है जिसमे वेटलैंड एरिया के बहाने इलाके की जमीन की खरीद बिक्री पर रोक को लेकर है. जिससे इलाके के लोगों को शादी-विवाह और दूसरे विकास के काम में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कांवर झील की दुर्दशा से जहां मछुआरों का जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं इनके हाथ से रोजगार छीन गया है. बता दें कि चेरियाबरियारपुर विधानसभा सीट से मंजू वर्मा एक बार फिर से जदयू की उम्मीदवार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details