बिहार

bihar

सुपौल में धान खरीद शुरू, DM ने किया क्रय केंद्रों का उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 9:41 PM IST

सुपौल में धान खरीद शुरू

सुपौल : बिहार के सुपौल में बुधवार से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू हो गई है. जिले के 181 पैक्स में से 139 पैक्स एवं 11 व्यापार मंडल में से 09 व्यापार मंडल को क्रय केंद्र घोषित किया गया है. जानकारी अनुसार धान की खरीद 01 नवंबर से 15 फरवरी तक की जानी है. हालांकि धान खरीद के लिये जिले का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. जबकि धान का एमएसपी 02 हजार 183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. वहीं ए ग्रेड धान के लिये एमएसपी 2203 रूपये प्रति क्विंटल है. पिछले बार की तुलना में इस बार एमएसपी में 143 रूपये की बढ़त की गयी है. जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने किशनपुर प्रखंड के सुखासन पैक्स से धान क्रय का शुभारंभ किया. वहीं जिले के अन्य 22 समिति पर जिले से प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में किसानों से धान खरीद की शुरूआत की गयी. डीएम ने कहा कि इस बार जिले में धान की बेहतर पैदावार हुई है. लिहाजा धान खरीद का लक्ष्य भी अधिक होगा. लिहाजा अधिक से अधिक किसान पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से धान बेचकर एमएसपी का लाभ लें. इस मौके पर किसानों को समिति में धान बेचने के लिए विभागीय पॉर्टल पर आवदेन ऑनलाइन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. बताया गया कि किसान पैक्स व पंचायत सरकार भवन में जाकर धान बेचने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं. जहां कार्यपालक सहायक उनकी मदद करेंगे. विभागीय निर्देश के अनुसार एक रैयत किसान सरकारी क्रय केंद्र पर अधिकतम 250 क्विंटल धान बेच सकते हैं. वहीं गैर रैयत किसान 100 क्विंटल धान बेच सकते हैं. किसानों को धान का कीमत 48 घंटे में उनके खाता में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :मधेपुरा: पैक्स में धान की खरीदारी नहीं हुई शुरू, ओने-पौने दामों बेचने को मजबूर हैं किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details