बिहार

bihar

Patna News: नीति आयोग की बैठक को लेकर बोले मंत्री विजय कुमार चौधरी, कहा- केंद्र सरकार कर रही बिहार की उपेक्षा

By

Published : May 16, 2023, 10:08 PM IST

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटना:दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) 27 मई को होने जा रही है. बैठक को लेकर अभी से ही सियासत शुरू हो गई है. बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि नीति आयोग और केंद्र सरकार बिहार की उपेक्षा कर रही है. सविंधान में भी पिछड़े राज्यों को विशेष सहायता देने का प्रावधान किया गया है. लेकिन केंद्र की सरकार द्वारा हमारी मांगों को कई वर्षों से अनसुना किया जाता रहा है. नीति आयोग की बैठक में इस बार हमलोग अपनी बात रखेंगे. बिहार के प्रति थोड़ी सी भी हमदर्दी है, तो केंद्र सरकार को हमारी मांग माननी चाहिए. हम लोग लंबे समय से विशेष राज्य विशेष मदद की मांग करते रहे हैं और वह हमारा वाजिब हक है. लेकिन अब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीति आयोग से भी अब तक हम लोगों को निराशा ही हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details