बिहार

bihar

Patna News: गर्मी में बिजली की नहीं होगी कमी, खरीद कर 24 घंटे होगी बिजली की आपूर्ति- ऊर्जा मंत्री

By

Published : May 18, 2023, 8:15 PM IST

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव

पटना: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने बढ़ती गर्मी में बिजली की किसी प्रकार की किल्लत नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त बिजली है और यदि बिजली की कमी हुई तो बाजार से खरीद कर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी. आंधी तूफान में भले ही लोगों को परेशानी हो सकती है लेकिन बिजली की कोई समस्या नहीं है. वही बागेश्वर धाम बाबा के हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए बयान पर बिजेंद्र यादव ने कहा यह सभी धर्मों के लोग का देश है. केवल राम ही क्यों अब तो सीताराम भी लोग नहीं बोलते हैं. गिरिराज सिंह के बयान पर बिजेंद्र यादव ने कहा कि यहां भी मंत्री रहे केंद्र सरकार में भी मंत्री हैं, उन्होंने क्या किया है सबको पता है, बताना यह चाहिए कि क्या काम किया लेकिन राजनीतिक वाली बात करते हैं. मुंगेर से ललन सिंह के भोज के बाद कुत्ता गायब होने वाले बयान देने पर विजय सिन्हा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह निम्न स्तर का बयान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details