बिहार

bihar

Purnea Patta Mela: पूर्णिया में पान खाकर लड़कियां चुनती है पति, हर साल अप्रैल में लगता पत्ता मेला

By

Published : Apr 20, 2023, 11:14 PM IST

पूर्णिया में पत्ता मेला

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक ऐसा मेला लगता है जहां पान खाकर लड़कियां अपना पति चुनती हैं. इसे पत्ता मेला के नाम से जाना जाता है. इस मेले की परंपरा 150 साल से भी अधिक पुरानी है. इस मेले में लड़के अपने पसंद की लड़की को पान देकर शादी के लिए प्रपोज करते हैं. अगर वो उस पान को खा लेती है तो रिश्ता पक्का समझा जाता है. यह मेला बनमनखी अनुमंडल के मलिनिया दियारा गांव में अप्रैल के महीने में लगता है. पत्ता मेले का क्रेज न सिर्फ पूर्णिया बल्की बंगाल और झारखंड के अलावा नेपाल में भी है. मेले में महादेव और पार्वती की पूजा की जाती है. इस दौरान मेले का खास आकर्षण 40 फीट लंबा बांस का टावर होता है. स्थानीय बटन लाल टुड्डू बताते हैं कि इस परंपरा में कड़े कानून भी हैं. पान खाने और एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों शादी करने के लिए बाध्य है. यदि किसी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो वैसे जोड़े को आदिवासी समाज दंडित करता है. स्वयंवर की यह अनूठी परंपरा मिलिनिया गांव के आदिवासियों में है. स्थानीय लोगों की माने तो इस मेले का इतिहास 150 साल पुराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details