बिहार

bihar

पूर्णिया: सावन की आखिरी सोमवारी, शहर के मानसिद्धिनाथ मंदिर में भक्तों का हुजुम

By

Published : Aug 8, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

बिहार के पूर्णिया में सावन की अंतिम सोमवारी (Last Monday of Sawan) पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिले के सभी शिव मंदिरों में आस्था की थाली और हाथ में जल लिए भक्त सुबह से ही शिव मंदिरों में कतार लगाये बाबा के दर्शन की राह देख रहे हैं. वहीं मंदिरों में से एक शहर के पॉलिटेक्निक चौक स्थित मानसिद्धिनाथ मंदिर (Mansidhhinath Temple Purnea) में जैसे आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं, बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों के बीच शिव मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब देखते ही बन रहा है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल समाप्त होने के दो सालों के बाद इस साल सावन महीनें में काफी रौनक दिख रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details