बिहार

bihar

Patna News: बाढ़ को लेकर कटावरोधी काम में आई तेजी, 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश

By

Published : Jul 9, 2023, 9:32 PM IST

बिहार में बाढ़ को लेकर किया जा रहा कटावरोधी काम

पटनाःबिहार में बाढ़ (Flood in Bihar) के खतरा को कम करने के लिए लगातार कटाव रोधी काम किया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी में धनरूआ के 8 पंचायतों में कटावरोधी काम और तटबंध मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 15 जुलाई तक काम को पूरा कर लेना है. पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ नियंत्रण विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को 15 जुलाई तक अपना काम पूरा कर लेने का अल्टीमेटम दिया गया है. धनरुआ में 19 पंचायत हैं, जिसमें 8 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होते हैं. तकरीबन 60 हजार लोग बाढ़ पीड़ित हैं. ऐसे में उन पंचायतों में अंचलाधिकारी और जल संसाधन विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का लगातार निरीक्षण के बाद अब सभी तटबंधों पर बैग पिचिंग का काम चल रहा है. धनरूआ के प्रभारी सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए कटाव रोधी काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details