बिहार

bihar

Bettiah News: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' अपराधी ने युवक पर सामने से तानी बंदूक, लेकिन नहीं चली बुलेट

By

Published : Apr 26, 2023, 1:02 PM IST

बेतिया में 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' वाली कहावत चिरर्थात हुई है. जहां बाइक सवार एक युवक पर एक बदमाश ने गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली और युवक की जान बच गई. वहीं गोली नहीं चलने के बाद अपराधी वहां से भाग खड़ा हुआ और ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Bettiah cctv footage
बेतिया सीसीटीवी फुटेज

बेतिया सीसीटीवी फुटेज

बेतियाःबिहार के बेतियामें बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीच सड़क पर एक बाइक वाले को रोककर उस पर बंदूक तान दी. लेकिन युवक की किस्मत अच्छी थी, जो गोली नहीं चली और वो बाल-बाल बच गया. इसके बाद अपराधी वहां से भाग गया. ये सारी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना बेतिया के कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढे़ंःBettiah Crime News: युवक को उधार मांगना पड़ा महंगा, 100 रुपये के लिए मारा चाकू

गोली मारकर हत्या करने की कोशिशः बताया जाता है कि आमना उर्दू हाई स्कूल के पास गोपालपुर थाना क्षेत्र के छवरहिया गांव निवासी राहुल यादव की एक बदमाश ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन बंदूक नहीं चली और गोली कीच कर गया. जिस कारण राहुल यादव की जान बच गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे देखी जा सकता है कि किस तरह राहुल यादव को अपराधी पहले रोकता है और फिर बंदूक निकाल कर उस पर फायरिंग करने की कोशिश करता है. गनीमत ये रही कि बंदूक से गोली नहीं चली और यवुक वहीं पर बाइक छोड़कर कुछ दूरी पर जाकर खड़ा हो गया. फिर जैसे ही बदमाश वहां से भागने की कोशिश करता है राहुल उसका पीछा करता है. तब तक बदमाश राहुल के पहुंच से काफी दूर भाग चुका था.

पीड़ित ने दर्ज नहीं कराया मामलाः इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि राहुल बेतिया के कमलनाथ नगर में एक कुरियर कंपनी में काम करता है. कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक अपराधी बाइक सवार पर फायरिंग कर रहा है. लेकिन गोली नहीं चलती है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. लेकिन अभी तक पीड़ित राहुल यादव की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

"एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसमें देखा जा रहा कि एक युवक पर गोली चलाई जा रही है लेकिन गोली नहीं चली और अपराधी भाग गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी पहचान करने में जुटी है. पीड़ित युवक की तरफ से कोई एफआईआर अब तक दर्ज नहीं कराई गई है"-दुष्यंत कुमार, ओपी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details