बिहार

bihar

VIDEO: मर्जी के खिलाफ शादी फिर बच्चा, पूर्व प्रेमी को नहीं भुला पाई महिला, ससुराल से भाग किया दूसरा विवाह

By

Published : Jan 13, 2023, 4:04 PM IST

Bettiah News बिहार के बेतिया में प्रेमी जोड़े का मंदिर में शादी का वीडियो वायरल (wedding In bettiah) हो रहा है. जिसमें एक प्रेमी जोड़ा शादी करते नजर आ रहे हैं. शादी के बाद महिला ने अपने ससुराल वालों से कह रही है कि केस करने से कुछ नहीं होगा. उसे वापस ले लीजिए. अब हम नहीं आने वाले हैं. देखे वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतिया में मंदिर में शादी करते प्रेमी जोड़े.

बेतियाःअनुराधा पौडवाल और विपिन सचदेवा का गाना एक गाना है. 'तू मेरी, मैं तेरा, दुनिया से क्या लेना, अब तो मुझे है तुझे हर सुख देना...' जिसे अनिल कपूर और माधुरी दिक्षित ने फिल्माया है. यह गाना बेतिया के एक प्रेमी जोड़े से मेल खाता है. क्योंकि ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. दरअसल एक प्रेमी जोड़ा मंदिर में शादी कर ली और वीडियो (Video Viral of wedding In bettiah) जारी कर परिजनों से कहा आपलोगों के केस करने से कुछ नहीं होगा. मैंने शादी कर लिया है.आपलोग को जो करना है कर लीजिए. हमें उससे कोई पर्क नहीं पड़ा रहा है.

यह भी पढ़ेंःप्यार, सेक्स फिर धोखा ! सोशल मीडिया पर बने रिश्ते और स्टेशन पर हो गई खत्म, थाना पहुंची 2 बच्चों की मां

शिकारपुर थाना का मामलाः दरअसल, मामला बेतिया के शिकारपुर थाना अंतर्गत गौरीपुर मंझरिया गांव का है. अनामिका मान की एक महिला ने वीडियो जारी किया है. उसने बताया कि उसके घर वाले जबरन शादी करा दी थी. लेकिन वो किसी और से प्यार करती थी. जो उसे पसंद नहीं था. शादी के बाद भी अपने प्रेमी से लगातार बात कर रही थी जो ससुराल वालों को पसंद नहीं था. इसलिए वह घर से भाग कर अपने प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली. महिला को एक बेटी भी है.

महिला को एक बेटी भी हैः महिला ने बताया कि उसकी शादी बलथर थाना अंतर्गत एक गांव में हुई थी. अपने ससुराल से भाग महिला ने अपने पुराने प्रेमी से शादी कर वीडियो वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में युवती अपने ससुराल वालों को बताया कि जो केस आपलोगों ने किया है उसे वापस कर ले. केस करने से अब कुछ नहीं होगा. बता दें कि महिला को पहले पति से एक बेटी भी है. जिसे साथ लेकर घर से प्रेमी के साथ भाग गई और मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

"युवती के ससुराल वालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती द्वारा शादी कर वीडियो वायरल किया गया है. जिसकी जांच चल रही है. उसने वीडियो में बताया है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है."- अरविंद कुमार, बलथर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details