ETV Bharat / state

प्यार, सेक्स फिर धोखा ! सोशल मीडिया पर बने रिश्ते और स्टेशन पर हो गई खत्म, थाना पहुंची 2 बच्चों की मां

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:34 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में प्‍यार सेक्स फिर धोखा (love sex and cheating) का मामला सामने आया है. विभूतिपुर थाने में पहुंची एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवक विभूतिपुर का ही रहने वाला है. दोनों की जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. इसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे. युवक महिला को घर लाने के बहाने दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

समस्तीपुरः बिना इंटरनेट डाटा के फोन में सोशल मीडिया नहीं चल सकता तो सोशल मीडिया पर हुए प्यार का क्या भरोसा? इसका भी जब डाटा खत्म होगा तो यह भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. ऐसा ही मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है. समस्तीपुर के एक युवक का दिल्ली में दो बच्चों की महिला से सोशल मीडिया से जान पहचान हुई. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया. दोनों साथ रहने लगे. फिर एक दिन युवक महिला को अपने घर गांव लाने के बहाने ट्रेन पकड़ने आया और दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर उसे फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने गला दबाकर मार डाला

समस्तीपुर में यौन शोषण का आरोपः दरअसल, मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा वार्ड 4 का है. विभूतिपुर थाना पहुंची महिला ने अजय पासवान नामक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला बिहार के ही पूर्णिया की रहने वाली है. उसने कहा कि दो साल पहले फेसबुक के माध्यम से दोनों की जान पहचान हुई थी. इसके बाद फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए दोनों की बातचीत होने लगी. दोनों वीडियो कॉल पर खूब बातें करते थे. धीरे- धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी. दोनों एक दूसरे से जीने-मरने की कस्में भी खाने लगे.

शादी का झांसा देकर किया यौन शोषणः महिला ने बताया दोनों कुछ दिन पहले सहरसा में मिले. जहां अजय ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. युवती से शादी कर लेने की बात कहकर दोनों हरियाणा के करनाल चला गया. जहां दोनों पिछले 2 महीने से दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. लेकिन कुछ दिन बाद अजय ने कहा कि चलो अब हमलोग गांव में ही रहेंगे. इसके लिए महिला तैयार हो गई. फिर दोनों बिहार ट्रेन से आ रहे थे. रास्ते में दिल्ली स्टेशन पर पानी लेने के बहाने युवक ट्रेन से उतरा था, जिसके बाद वह आया ही नहीं.

विभूतिपुर थाने पहुंची महिलाः महिला इंतजार करते करते बिहार आ गई. बाद में वह अजय के बताएं एड्रेस पर पूछते पूछते किसी तरह विभूतिपुर पहुंची. जहां थाने में पहुंचकर पुलिस को सारी बता बताई. महिला का कहना है कि अजय के साथ उसके करनाल जाने की कहानी उसके ससुराल के अलावा उसके मायके के लोग भी जान गए हैं. जिस कारण जब वह वापस अपने मायके पहुंची तो उसकी मम्मी ने भी उसे रखने से इंकार कर दिया. वह अपने दो बच्चों को छोड़कर अजय के साथ करनाल चली गई थी. ‌ दोनों बच्चा उसके ससुराल में है. महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं युवक का अबतक कोई पता नहीं है.

"महिला के बयान पर शिकायत दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के बारे में पता लगया जा रहा है. जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा." -संदीप पाल, थानाध्यक्ष, विभूतिपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.