बिहार

bihar

सतर्क रहें! अभी भी तीन शावकों के साथ बगहा के दियारा में है बाघिन, देखें VIDEO

By

Published : Jan 6, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 12:27 PM IST

Tigress With Three Cubs In Bagaha
Tigress With Three Cubs In Bagaha ()

बिहार के बगहा में तीन शावकों के साथ एक बाघिन को ( Tigress With Three Cubs In Bagaha ) देखा गया है. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटककर वह दियारावर्ती इलाके में विचरण कर रही है.

पश्चिम चंपारण ( बगहा ): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व( Valmiki Tiger Reserve ) के जंगल से भटककर एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ ( Tigress With Her Three Cubs ) दो दिनों से दियारा क्षेत्र में विचरण कर रही है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. इसको लेकर वन विभाग ने दियारावर्ती इलाके के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.


जानकारी के अनुसार, नदी थाना इलाके के दियारावर्ती क्षेत्र में एक बाघिन शावकों के साथ कुछ दिनों से विचरण कर रही है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मादा बाघिन की मौत, जांच में जुटे अधिकारी

दरअसल, बहुत ऐसे किसान हैं, जो गेहूं के साथ दलहन की खेती किये हैं, जिन्हें नीलगाय से काफी नुकसान होता है. अपने फसलों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किसान रोजाना रात्रि में अपने खेतों की रखवाली करने जाते हैं, लेकिन बाघिन की खबर से लोग काफी दहशत में है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या, कैमूर बनेगा राज्य का अगला टाइगर रिजर्व

हालांकि ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी है. इधर सूचना मिलते ही वन विभाग ने टीम का गठन कर बाघिन को ट्रैक करने का काम शुरू कर दिया है. वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि बाघिन के दियारा क्षेत्र में मूवमेंट करने की सूचना मिली है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, दो महीने में दूसरी मौत

उन्होंने कहा कि जैसे ही बाघिन और शावकों का लोकेशन ट्रेस हो जाता है, बाघिन को शावकों के साथ जंगल के अंदर ले जाने का प्रयत्न किया जाएगा. तब तक इस इलाके के लोग सावधानी बरतें.

बता दें कि बुधवार की देर शाम वाल्मीकिनगर स्थित जटाशंकर मंदिर के समीप हाथी शेड के पास एक बाघिन का शव मिला था. जिसके बारे में अभी वन विभाग जांच पड़ताल कर ही रह है. इस बीच दियारा क्षेत्र में बाघिन की चहलकदमी का खबर मिलते ही किसानों ने भय से खेत के तरफ रुख करना छोड़ दिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 6, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details