ETV Bharat / state

अगर इंडिया गठबंधन सरकार में आयेगी तो होगा लूट और करप्शन, ईडी की कार्रवाई पर संजय झा का तंज - Sanjay Jha taunt on opposition

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 11:08 PM IST

Sanjay Jha: जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा ने रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई पर इंडिया गठबंधन जमकर निशाना साधा. ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन का यही पॉलिटिक्स है. इसी के खिलाफ तो देश की जनताओ ने एनडीए का समर्थन दिया है.

जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा
जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा (Etv Bharat)

जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)

दरभंगा: ईडी पिछले कुछ दिनों से राज्य समेत देशभर में कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं ईडी ने चुनाव के बीच झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कारवाई करते हुए मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी कर 25 करोड़ से ज्यादा रुपये की बरामदगी की है. ईडी की इस कार्रवाई पर जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय झा महागठबंधन पर हमलावर है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का यही राजनीति है. ये फिर आएंगे तो इसी तरह की लूट खसोट करेंगे.

इंडिया गठबंधन पर बरसे संजय झा: वहीं संजय झा ने कहा की ये जो इंडिया गठबंधन वाले लोग हैं. चुनाव में जिस तरह का कालाधन का उपयोग कर रहे हैं. उसकी कलई खुल रही है. बिहार और देश की जनता देख रही है. इस चुनाव में जनता सारा हिसाब उन लोगों का कर देगा. यहीं राजनीति ये लोग करते रहे हैं. इसी वजह से ही एक्शन होता है और कार्रवाई हो रही है. आप लोगों ने खुद देखा है कि किस प्रकार का पैसा इन लोगों ने रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि सारा काला धन को ये लोग चुनाव में लगाते हैं और चुनाव को प्रभावित करने का कोशिश करते हैं.

"महागठबंधन का यही राजनीति है. ये फिर आएंगे तो इसी तरह की लूट खसोट करेंगे. इंडिया गठबंधन वाले लोग चुनाव में जिस तरह का कालाधन का उपयोग कर रहे हैं. उसकी कलई खुल रही है. बिहार और देश की जनता देख रही है. इस चुनाव में जनता सारा हिसाब उन लोगों का कर देगा." - संजय कुमार झा, राज्यसभा सांसद

महागठबंधन के पास नहीं पीएम का चेहरा: वहीं राज्य सभा सांसद सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा ने इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास ना तो चेहरा है ना ही कोई नॉरेटिव है. यह लोग आकर के करेंगे क्या. देश की जनता सारा खेल देख रही है. झारखंड में कितना पैसा मिला है. इन लोगों का यही पॉलिटिक्स है. आएंगे तो फिर यही लूट, यही करप्शन होगा. इसी के खिलाफ तो देश की जनताओ ने एनडीए को समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें

'विकास के नाम पर मतदान कर रही हैं महिलाएं', संजय झा का दावा- रिकॉर्ड मतों से होगी NDA की जीत - Voting In Bihar

'तेजस्वी के लिए चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा', संजय झा का दावा- 'सभी चारों सीटों पर जीतेगा NDA' - VOTING ON 4 SEATS IN BIHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.