बिहार

bihar

VIDEO: चादर तान के LIVE चोरी... आपने देखा क्या

By

Published : Sep 8, 2021, 7:38 PM IST

theft-in-mobile
theft-in-mobile

बिहार के बेतिया में चोरों ने एक मोबाइल शोरूम में चोरी कर ली. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया: बिहार के बेतिया में चोरों ने मोबाइल शोरूम ( Mobile Showroom ) का शटर तोड़कर पांच लाख रुपये से ज्यादा का मोबाइल फोन चुरा ( Mobile Theft ) लिया. घटना सुबह करीब तीन-चार बजे के बीच की है. वारदात सीसीटीवी ( CCTV ) में कैद हो गई है. दिन के करीब 11 बजे स्टाफ शोरूम पर गए तो चोरी की जानकारी हुई. बाद में शोरूम के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

जानकारी के अनुसार, उज्जैन टोला निवासी कृष्णा मोटानी का मोबाइल शो रूम भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप है. बुधवार को शोरूम के मैनेजर और स्टाफ दुकान खोलने पहुंचे तो शटर हल्का टूटा दिखा. जब वे लोग शटर खोलकर अंदर गए तो देखा कि 33 पीस एंड्रवायड मोबाइल गायब था. दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. आसपास के दुकानों के सीसीटीवी की जांच की गई तो मामला सामने आ गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-शो रूम के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकान में घुसकर लूटा कैश, पेट्रोल डालकर लगा दी आग

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो अपराधी रिक्शे से आकर उतरते हैं. फिर दो-दो अपराधी वहां पैदल आए. एक अपराधी ने अपने गले में चादर लपेट रखी थी. अपराधियों ने दुकान के बाहर चादर तान दिया. उसके बाद शटर को उठाकर एक को उसके अंदर घुसा दिया. बाकी वहां से हट गए.

बीच-बीच में एक अपराधी शटर के पास आकर अंदर अपने साथी से बातचीत कर रहा था. अंदर से इशारा मिलने पर दोबारा सभी अपराधी शो रूम के पास पहुंचे और फिर चादर को तान दिया. उसके बाद अंदर से अपराधी बाहर निकला और सभी अपराधी वहां से निकल गए.

ये भी पढ़ें-15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा

नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details