बिहार

bihar

Bagaha Crime News: 8 किलो गांजे के साथ तस्कर को पुलिस ने दबोचा, दबिश जारी

By

Published : Mar 20, 2023, 2:17 PM IST

बिहार के बगहा में पुलिस ने छापेमारी करते हुए गांजा तस्कर को एनएच 727 से गिरफ्तार किया . गोरखपुर-बेतिया मार्ग स्थित चौतरवा थाने की पुलिस ने अंतर्राजीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक यह तस्कर गांजे की खेप लेकर बेतिया से बगहा की ओर आ रहा था. उसी समय पुलिस ने इसे अपने गिरफ्त में ले लिया. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा से गांजा तस्कर गिरफ्तार
बगहा से गांजा तस्कर गिरफ्तार

बगहा:बिहार के बगहा में गांजा तस्कर गिरफ्तार(Ganja Recovered In Bagaha) किया गया. गोरखपुर बेतिया मुख्य मार्ग के एनएच 727 पर बस से यात्रा करते हुए गांजा तस्कर को 8 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया. बताया जाता है कि इस तस्करी के नेटवर्क में जुडे कई लोग जुड़े हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे शहर में छापेमारी कर रही है. पुलिस को आशंका है कि नेपाल के सिकटा बॉर्डर के रास्ते गांजा तस्कर बेतिया आया. वहां से बस से अपने कारोबार के लिए बगहा जा रहा था. तभी चौतरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-Araria News: अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर मुठभेड़, SSB कमांडेंट को तस्करों ने मारी गोली

गांजा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस की गिरफ्त में आये तस्कर के पास से 8 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक तस्कर बेतिया से बस के द्वारा गांजे के खेप को बगहा में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ तस्कर को पकड़ लिया और इस तरह के धंधे का खुलासा किया. गिरफ्तार तस्कर के पास से बरामद साढ़े आठ किलो गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.

पुलिस को बड़े नेटवर्क की आशंका: उक्त तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है. जो नेपाल से गांजा की तस्करी कर बिहार लाता है. इसी वजह से मादक पदार्थों की तस्करी गिरोह को खंगालने में पुलिस जुटी रहती है. इधर गिरफ्तार हुए तस्कर की निशानदेही पर सघन छापेमारी करते हुए चौतरवा एसएचओ सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

सघन जांच अभियान में पकड़ाया तस्कर:बगहा एसपी किरण गोरख जाधव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब बस में सघन जांच अभियान चलाया गया. तभी एक युवक के पास से लाल बैग में रखा हुआ 8 किलो गांजा बरामद हुआ. तभी पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच करते हुए इस तरह के तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रही है. इसके साथ ही गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

"गुप्त सूचना मिली कि उसके बाद सघन जांच अभियान चलाया गया. उसी समय पुलिस ने बस से युवक के पास लाल बैग में रखे हुए 8 किलो गांजे को बरामद किया. तभी पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच करते हुए और तस्करों के नेटवर्क की जांच जारी है". - किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी बगहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details