बिहार

bihar

एक डस्टबिन की कीमत 50 हजार रुपये, बोले RJD नेता- 'नरकटियागंज नगर परिषद में बड़ा स्कैम, जांच की मांग '

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 12:49 PM IST

Impact Of ETV Bharat : ईटीवी भारत ने नरकटियागंज नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया था. इस खबर का असर हुआ है और अब डस्टबिन की खरीद फरोख्त मामले में पैसों के बंदरबांट का आरोप खुद सरकार के सहयोगी लगा रहे हैं. खबर पर संज्ञान लेते हुए राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शकिल अहमद ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए पटना नगर विकास विभाग को पत्र लिखी है.

डस्टबिन खरीद-फरोख्त मामले में आरजेडी ने उठाए सवाल
डस्टबिन खरीद-फरोख्त मामले में आरजेडी ने उठाए सवाल

नरकटियागंज बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शकिल अहमद

बेतिया:नरकटियागंज नगर परिषदके द्वारा खरीदे गए डस्टबिन को कूड़ेदान में फेंकने वाली खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर का बड़ा असर हुआ है. नरकटियागंज राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शकिल अहमद ने नगर विकास विभाग पटना को पत्र लिखा है.

डस्टबिन खरीद-फरोख्त मामले में आरजेडी ने उठाए सवाल: उन्होंने विभाग को नरकटियागंज नगर परिषद में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं पैसे का दुरुपयोग करने के संबंध में पत्र लिखा है और जांच की मांग की है. उन्होंने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए कहा कि ईटीवी भारत का शुक्रिया है कि उन्होंने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. राजद के नरकटियागंज बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शकिल अहमद ने नगर विकास विभाग पटना को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.

पटना नगर विकास विभाग को पत्र लिख जांच की मांग

"नरकटियागंज नगर परिषद में डस्टबिन की खरीद फरोख्त की गयी है. एक डस्टबिन की लागत 50 हजार के करीब है, जबकि इस डस्टबिन की लागत 25 हजार रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती. लेकिन इतने ज्यादा मूल्य में खरीद फरोख्त के बाद भी सैकड़ों डस्टबिन यत्र- तत्र कूड़े में फेंक दिए गए हैं. करीब 3 साल के बाद भी डस्टबिन का सही इस्तेमाल नहीं होने से आम जनता में काफी परेशान और नाराज है."- शकिल अहमद, प्रखंड अध्यक्ष, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राजद

शकिल अहमद ने नगर विकास विभाग पटना को लिखा पत्र: शकिल अहमद ने कहा कि सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है. यहीं नहीं नगर में कोई भी विकास का कार्य नियमाकूल नहीं किया जा रहा है. केवल कागजी खानापूर्ति कर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है. उन्होंने अनुरोध किया है कि नरकटियागंज नगर परिषद के अनेकों विकास कार्य की समीक्षा करने की जरूरत है. ताकि नगर परिषद में लूटखसोट पर रोक लगा सके. वहीं नगर परिषद नरकटियागंज में हमारी सरकार को बदनाम किया जा रहा है और आम जनता में सरकार के प्रति गलत संदेश दिया जा रहा है.

एक डस्टबिन की लागत 50 हजार, कूड़े की बढ़ा रहे शोभा

ईटीवी भारत की खबर का असर:बता दें कि 5 दिसंबर को ईटीवी भारत ने नरकटियागंज नगर परिषद की कचरे में कूड़ेदान की खबर प्रमुखता से दिखाई थी ईटीवी भारत ने बताया था कि नरकटियागंज नगर परिषद में सरकारी राशि को किस तरह से बर्बाद किया जा रहा है. जिसके बाद नरकटियागंज राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शकिल अहमद ने नगर विकास विभाग पटना को पत्र लिखकर नरकटियागंज नगर परिषद में हो रहे कार्यों की जांच की मांग की है.

पढ़ें- 'नरकटियागंज नगर परिषद कर रहा डस्टबिन का बड़ा खेल', बेतिया में कचरे की शोभा बढ़ा रहा 25 लाख का कूड़ेदान

Last Updated :Dec 8, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details