बिहार

bihar

आधा दर्जन दुकानों के शटर तोड़कर 12 लाख रुपये का सामान ले गए चोर

By

Published : Aug 11, 2022, 4:49 PM IST

पूर्णिया जिले में चोरों ने आतंक मचा रखा है. बुधवार की रात चोरों ने जलालगढ़ थाना क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों के शटर तोड़ दिए और करीब 12 लाख रुपये के सामान लेकर चंपत हो गए. पुलिस दुकानदारों से पूछताछ Police interrogates shopkeepers करने के बाद मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णिया: जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र (Jalalgarh police station area of ​​the Purnia district) में चोरों का कारनामा देखने को मिला. चोरों ने एक रात में आधा दर्जन दुकानों के शटर तोड़कर करीब 12 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. दुकान से कुछ ही दूरी पर मैदान में चोरी का कुछ सामान बिखरा पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुकानदारों से पूछताछ की. इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी है.

रक्षाबंधन को लेकर दुकानों में लगाई थी ज्यादा पूंजी :बुधवार की देर रात दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चले गए, जब सुबह हुई तो रक्षाबंधन के त्योहार (festival of rakshabandhan) की वजह से सभी अपनी-अपनी दुकान पर जल्दी पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ था. एक दुकान का शटर नहीं, 6 दुकानों का शटर टूटा मिला. सभी दुकानदार अचंभित हो गए. दुकानदारों को क्या पता था कि रक्षाबंधन को ले दुकान में लगाई गई ज्यादा पूंजी चोरों के हाथ चली जाएगी.

ये भी पढ़ें :- पूर्णिया की बालाजी मंदिर में चोरी, कैश और चांदी समेत सोने के मुकुट तक ले गए चोर

12 लाख का सामान ले गए चोर: चोर 12 लाख रुपये से अधिक का सामान लेकर चंपत हो गए.घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है प्रशासनिक कुव्यवस्था की वजह से इस तरह की चोरी की घटनाओं को चोर को आसानी से अंजाम देकर निकल जाते हैं.

ये भी पढ़ें :- पूर्णिया: शातिर चोरों ने लॉकडाउन को बनाया हथियार, जनरल स्टोर से उड़ा ले गए सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details