बिहार

bihar

बगहा में चार दोस्त घूमने गए, एक की मौत, पिता ने लगाया जहर खिलाकर मारने का आरोप

By

Published : Apr 28, 2022, 12:49 PM IST

बगहा में चार दोस्त एक साथ घूमने गये लौटने पर एक की मौत हो गई. लड़के के पिता ने तीन दोस्तों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. युवक के भाईयों ने पुलिस से कहा कि कुछ और वजह से हुई है मौत. पुलिस तफ्तीश में जूट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

बगहा: बिहार के बगहा जिले में चार दोस्त एक साथ घूमने निकले. घर लौटते के साथ एक लड़के की मौत(Died In East Champaran) हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अन्य दोस्तों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. उसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Nalanda Triple Murder: पत्नी और दो मासूमों को जहर देकर उतारा मौत के घाट, दहेज से जुड़ा है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक बगहा जिला के अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसे जहर देकर मार दिया( Killed By Poison In Bagaha) गया. दरअसल चार दोस्त एक साथ घूमने गए और लौटे तो एक दोस्त की घर पहुँचते ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने उस वक़्त पुलिस को बताया कि पेट दर्द के बाद मौत हुई है.


हालांकि बाद में मृतक के अन्य भाइयों द्वारा उसके दोस्तों पर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही. मृत युवक के पिता का कहना है कि उनका बेटा अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ घूमने कहीं बाहर गया हुआ था. घर लौटने पर दोस्तों ने बताया कि उनलोगों के गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उसे कुछ चोटें आई है. जैसे ही उसके दोस्त वापस अपने अपने घर वापस लौटे. युवक के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. उसे इलाज के लिए यूपी के पडरौना अस्पताल( Padrauna Hospital In UP) ले जाया गया. लेकिन वहां अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता के मुताबिक उसके पुत्र को शराब पिलाई गई या जहर खिलाया गया. उसके बाद ही पेट में दर्द शुरू हुआ होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-प्रेम विवाह से नाराज भाई ने 3 साल बाद मिठाई में जहर मिलाकर बहन और भांजे को खिलाया, दोनों की मौत

थाने में पिता ने की शिकायत- मृतक के पिता ने आवेदन देकर तीनों मित्रों के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद धनहा थाना प्रभारी(SHO Of Dhanha Police Station) ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा (Sub Divisional Hospital bagaha) भेज दिया है. मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details