बिहार

bihar

बगहा में नेपाल और भारत के अधिकारियों की बैठक, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

By

Published : Mar 24, 2021, 5:16 PM IST

Nepal and India officials Meeting
Nepal and India officials Meeting

होली से पहले भारत-नेपाल सीमा चौकरी बढ़ा दी गई है. आज बगहा में नेपाल और भारत के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.

बगहा :इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित एसएसबी 21वीं वाहिनी के गंडक पोस्ट पर नेपाल व भारत के सुरक्षा अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई. जिसमें नेपाल और भारत की सीमा पर तैनात एसएसबी 21वीं बटालियन व एपीएफ के वरीय अधिकारी शामिल हुए .

सुरक्षा कारणों को लेकर हुई बैठक
एसएसबी 21वीं बटालियन के कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों के बीच शराब तस्करी, वनसम्पदा की हो रही तस्करी रोकने सहित परस्पर वांछितों पर पैनी नज़र रखने के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने आगे बताया कि नेपाल के रास्ते भारत स्थित जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को हो रहे फंडिंग के मुद्दे पर भी बातें हुईं.

सीमा अभी भी रहेगी सील
एसएसबी सेनानायक राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के सुरक्षाकर्मियों की साझा गश्ती पर भी बातें की गई. वाल्मीकिनगर के स्थानीय व्यवसाइयों द्वारा सीमा खोलने को लेकर बार बार आवाज उठाई जा रही है. नतीजतन मीडिया के पूछे गए इस सवाल के जवाब में श्री भारद्वाज ने कहा कि अभी तक दोनों ही देशों की सीमा पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों को बॉर्डर खोलने को लेकर कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. लिहाजा अभी सीमा सील ही रहेगी.

दोनों देशों के वरीय पदधिकारी हुए शामिल
दोनों देशों की सीमा सुरक्षा को लेकर हाई लेवल की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में नेपाल एपीएफ 26 बटालियन के एसपी माधव रेजमी,17 व 31 बटालियन के एसपी सुशील शाही व भारत की तरफ से एसएसबी 21वीं बटालियन के कमांडेंट राजेन्द्र भारद्वाज सहित कई जवान शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details