बिहार

bihar

बगहा में कार से विदेशी शराब जब्त, पुलिस को देख वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर

By

Published : Nov 3, 2022, 6:01 PM IST

विदेशी शराब जब्त
विदेशी शराब जब्त

बगहा में पुलिस ने एक गाड़ी से शराब जब्त (Liquor Seized From car In Bagha) किया है. शराब उत्तरप्रदेश से लाई जा रही थी. बताया जा रहा है कि बगहा के नदी थाना अंतर्गत रतवल धनहा गौतम बुद्ध सेतु के पास पुलिस को देखकर ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उस गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा :बिहार में शराबबंदीकानून लागू (Liquor Prohibition Law in Bihar) है. इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में अवैध शराब की बड़ी खेप मिल रही है. ताजा मामला बगहा का है. सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से बगहा में लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है. शराब की खेप कार के पिछले डिक्की में रखा हुआ था. जब पुलिस ने गाड़ी जब्त किया तो 400 बोतल 750 मिली और 139 पीस 180 मिली का 325 लीटर शराब बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें : हाय रे बिहार! बदमाश भी पुलिस बनकर ढूंढ रहे शराब.. छापेमारी के नाम पर घर में की लूटपाट

रतवल धनहा गौतम बुद्ध सेतु के पास की छापेमारी :बिहार में शराबबंदी कानून को ताक पर रखकर तस्कर लगातार शराब तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बगहा के नदी थाना अंतर्गत रतवल धनहा गौतम बुद्ध सेतु के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 325 लीटर विदेशी शराब की खेप जब्त की. जिसमें 400 पीस 750 मिली और 139 पीस 180 मिली शराब का बोतल बरामद हुआ. हालांकि शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

" पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से बिहार में शराब की खेप आने वाली है. नदी थाना के थानाध्यक्ष प्रभात समीर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और देवरिया पूल के पास पुलिस ने नजर रखना शुरू कर दिया. इसी बीच एक कार का चालक पुलिस को देखते ही अपनी गाड़ी रोका और भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन तब तक वह फरार हो गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उस गाड़ी के पीछे भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त हुआ. मद्य निषेध कानून के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. "-किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी, बगहा

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी बैरिकेडिंग तोड़कर भागा तो गार्ड ने की फायरिंग, पुलिस ने माफिया को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details