बिहार

bihar

Bettiah Road Accident: बेतिया में स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर , दो की मौत, एक की हालत गंभीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 2:46 PM IST

बेतिया में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Bettiah) हुआ है. स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल को पटना रेफर कर दिया गया है.

बेतिया में सड़क हादसे में मौत
बेतिया में सड़क हादसे में मौत

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया- मोतिहारी मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटनाहुई है. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच से पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई है.

पढ़ें- Watch Live Video : बेतिया में बस और बाइक में भिड़ंत, टायर के नीचे दबकर तड़पता रहा युवक

बेतिया में सड़क हादसे में मौत:घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र बेतिया- मोतिहारी मुख्य मार्ग महिंद्रा शोरूम के समीप की है, जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया है. मोटरसाइकिल सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

गंभीर रूप से घायल बाइक सवार पटना रेफर: घायल की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र रामनगर बनकट इजहार इजहार मियां के पुत्र समीम मिया के रूप में हुई है. वहीं मृतक की पहचान रामनगर बनकट निवासी नशुरूदीन मिया के पुत्र इम्तेयाज और जौकटिया निवासी शैलार अंसारी के पुत्र हैदर अंसारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि इम्तेयाज अपने दोस्त के साथ चचेरे भाई समीम के यहां रात में आया था और सुबह अपने घर रामनगर बनकट जा रहा था.

रास्ते में ही इम्तियाज और हैदर की मौत: तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने महिंद्रा शोरूम के समीप सामने से टक्कर मार दी. इसके बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आपातकालीन 112 पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वही रास्ते में ही इम्तियाज और हैदर ने दम तोड़ दिया.

परिवार में मचा कोहराम: वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बेतिया जीएमसीएच भेजा और पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. वही जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्कार्पियो चालक की पहचान की जा रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि"स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया है. जल्द ही स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details