ETV Bharat / state

Watch Live Video : बेतिया में बस और बाइक में भिड़ंत, टायर के नीचे दबकर तड़पता रहा युवक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 7:25 PM IST

बेतिया में बस और बाइक की टक्कर
बेतिया में बस और बाइक की टक्कर

बिहार के बेतिया में शुक्रवार को बाइक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर (Bus and bike collide in Bettiah) हो गई. इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. दरअसल, यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आ रही बस में टक्कर मारी और पहिये के नीचे चला गया. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में बस और बाइक की टक्कर

बेतिया : बिहार के बेतिया में सड़क दुर्घटना की एक रुह कंपा देने वाला लाइव वीडियो सामने आया है. दरअसल, एनएच-727 बेतिया-मोतिहारी मुख्यमार्ग पर बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक बाइक सवार की पहचान पूर्वी चंपारण के छपवा निवासी भूषण कुमार राय के रूप में की गई. वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार जब बस में टक्कर मारता है तो बस उसे कैसे रौंद देती है.

ये भी पढ़ें : नरकटियागंज में SSB जवानों से भरे वाहन में ट्रक ने मारा धक्का, छह जवान अस्पताल में भर्ती

हादसे के बाद बस के पहिये के नीचे दब गया था युवक : वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सामने से आ रही बस में तेज रफ्तार में बाइक ने जोरदार टक्कर मारी और सवार बस के नीचे आ गया. इस दुर्घटना के तुरंत बाद बस के ड्राइविंग सीट से उतरकर चालक दबे पांव घटनास्थल से निकल भागा. तब तक स्थानीय लोगों की भीड़ बस के पास पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद युवक बुरी तरह से बस के पहिये के नीचे दब गया था.

"आसपास के लोगों ने मिलकर बस को पीछे ढकेला और युवक को पहिये के नीचे से बाहर निकाला. हादसे के बाद बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया था. फिर कुछ लोग उसे इलाज के लिए जीएमसीएच लेकर चले गए."- स्थानीय

जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत : बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद युवक को बस के पहिये के नीचे से निकालकर स्थानीय लोग आनन-फानन में इलाज के लिए जीएमसीएच ले गए. यहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. मृतक भूषण राय छपवा बहास के चेरगाहा बरती टोला वार्ड नंबर आठ निवासी धुरी रावत का 27 वर्षीय पुत्र था. मृतक बाइक चलाकर बेतिया से रक्सौल जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.