बिहार

bihar

Bettiah News: चकमा देकर तस्कर फरार, पीछे-पीछे दौड़ी पुलिस.. मौका देख लोगों ने लूट ली 87 लीटर शराब

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 11:41 AM IST

बिहार के बेतिया पुलिस की लापरवाही का अजीब उदाहरण देखने को मिली है. लापरवाही के कारण न शराब तस्कर धराए और न ही पुलिस शराब बरामद को बचा सकी. लोगों ने मौके का फायदा उठाकर 87 लीटर शराब लूट ली. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में शराब लूट
बेतिया में शराब लूट

बेतियाः बिहार के बेतिया में शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की लापरवाही देखने को मिली. लापरवाही के कारण शराब तस्कर पुलिस के चंगुल से फरार हो गए. पुलिस जब तस्कर को पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भागी तो इधर, लोगों ने मौका का फायदा उठाकर ऑटो में लदी शराब लूट ली.

यह भी पढ़ेंःLiquor ban in Bihar: शराब बंदी वाले बिहार में शराब लूटने की मच गई होड़, मिनटों में 200 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर भागे लोग

बेतिया में शराब तस्कर फरारः मामला जिले के बैरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. लोगों ने करीब 87 लीटर शराब लूट ली. बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार के निर्देश पर तीन चौकीदार ऑटो से शराब कारोबारी को न्यायलय ले जा रहा थे. ऑटो में शराब भी लोड दी. इसी दौरान रास्ते में तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फिर उसमें से दो चौकीदार तस्कर के पीछे-पीछे पड़ने के लिए दौड़ने लगे.

बेतिया में शराब लूटः इतने में कुछ लोग ऑटो के पास पहुंच गए. एक चौकीदार से पूछा कि ऑटो में क्या है? शराब का नाम सुनते ही लूटपाट करने लगे. इस दौरान चौकीदार ने विरोध भी किया, लेकिन लोग नहीं माने, उल्टे मारपीट करने की धमकी दी. लोगों ने मिनटों में ऑटो में लोड 87 लीटर शराब लूट ली और मौके से फरार हो गए. इधर, तस्कर भी मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट छापेमारी कर रही है.

"हम तीन चौकीदार तस्कर को लेकर जा रहे थे. रास्ते में एक चौकीदार मोबाइल में रिचार्ज कराने लगा. इतने में ही तस्कर चकमा देकर फरार हो गया. दो चौकीदार उसके पीछे पीछे दौड़ने लगे. हम अकेले थे. कुछ लोग आए और बोरा फारकर शराब लूटने लगे. विरोध करने पर भी नहीं माने."- रोशन राम, चौकीदार, बैरिया थाना

छानबीन में जुटी पुलिसः इस तरह की लापरवाही के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. हालांकि इस मामले में बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. फरार तस्कर को पकड़ने और लूटी गई शराब को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details