बिहार

bihar

VIDEO: चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By

Published : Nov 29, 2021, 11:06 PM IST

Youth was Beaten by Mob in Vaishali

वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में भीड़ के द्वारा युवक को पीटे (Youth Beaten Up for Theft) जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है.

वैशाली: बिहार के वैशाली में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video of Beating) हो रहा है. बताया जा रहा है कि पिटाई का वायरल वीडियो लालगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक ज्वेलरी दुकान में चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. आरोपी युवक को लोगों ने जमकर पीटा (Youth was Beaten by Mob in Vaishali ) और उसके साथ गाली-गलौज की. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि पुलिस इस घटना की जानकारी होने से इंकार कर रही है और मामले की जांच किये जाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भोजपुर में जमीन विवाद में निकली राइफल, दूसरा पक्ष भी लाठी-डंडे से लैस, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, ज्वेलरी दुकान में आरोपी युवक ज्वेलरी खरीदने के बहाने आया और कांउटर पर रखे मोबाइल को चुरा कर भाग रहा था, तभी किसी ने देख लिया. इसके बाद लोगों ने उसको पकड़कर घंटो जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी युवक लोगों से बार-बार कह रहा है कि वह निर्दोष है. जिसको कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसके बावजूद लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं.

इस संबंध में पूछे जाने पर लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि चोर के पीटे जाने के वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अब तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा न तो कोई आवेदन दिया गया है और न ही कोई सूचना दी गयी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच करेगी और सत्यता पता लगाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया

नोट- इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details