बिहार

bihar

वैशाली में ठनका गिरने से युवक की मौत, दो अन्य लोग घायल

By

Published : Oct 5, 2022, 8:50 AM IST

वैशाली में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर भी जारी रहा. यहां ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत (Death due to Lightning in vaishali) हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में वज्रपात से युवक की मौत
वैशाली में वज्रपात से युवक की मौत

वैशाली: बिहार के वैशाली में वज्रपात से एक युवक की मौतहो गई और दो लोग घायल (Youth Died due to Lightning in Vaishali ) हो गए. पांच लोगों के ऊपर बिजली गिर गई. इसमें से एक की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए. यह घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत की है. ठनका से झुलसे दोनों लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मृत युवक की पहचान राघोपुर पूर्वी निवासी योगेश्वर राय के पुत्र शंभु राय के रूप में की गई है. घायलों में 50 वर्षीय हुलास राय और 20 वर्षीय जीतू कुमार शामिल है.

ये भी पढ़ेंः बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपा युवक, आसमान से आयी मौत

सदर अस्पताल में चल रहा इलाजःपरिजनों ने बताया कि गांव में ही पांच लोग बैठकर बात कर रहे थे. इसी बीच उनलोगों के पास ही ठनका गिर गया. इसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए एक कि मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जुड़ाबनपुर पुलिस ने लोगों से बातचीत की. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

पांच लोगों पर एक साथ गिरी बिजलीःवज्रपात की घटना की बाबत चश्मदीद गुड्डू कुमार ने बताया कि हम लोग सभी पांच आदमी से बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच में बारिश आई तो हम सभी उठ कर साइड में चले गए. तभी ठनका गिरा उस समय तक हम लोग ठीक थे, लेकिन इसके बाद फिर से दोबारा ठनका गिरा जो हम लोगों के बगल में ही गिरा. इसमें एक आदमी की मौत हो गई और दो आदमी घायल हो गए जो सही सलामत है. घटना राघोपुर पूर्वी वार्ड नंबर 9 की है.

"हम लोग सभी 5 आदमी से बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी बीच में बारिश आई तो हम सभी उठ कर साइड में चले गए. तभी ठनका गिरा उस समय तक हम लोग ठीक थे लेकिन इसके बाद फिर से दोबारा ठनका गिरा जो हम लोगों के बगल में ही गिरा. जिसमे एक आदमी की मौत हो गई और 2 आदमी घायल हो गए जो सही सलामत है. घटना राघोपुर पूर्वी वार्ड नंबर 9 की है"-गुड्डू कुमार, राघोपुर

ये भी पढ़ेंःबांका में दस वर्षीय छात्र की वज्रपात से मौत, स्कूल से लौट रहा था बच्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details