बिहार

bihar

Vaishali: भीड़ के हत्थे चढ़ा मोबाइल झपट्टा मार गिरोह का सदस्य, लोगों ने जमकर की धुनाई

By

Published : Jan 25, 2022, 9:16 PM IST

वैशाली में झपट्टा मार गिरोह (Mobile Swoop Gang in Vaishali) का एक आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह आरोपी की जान बचाई. चलती बाइक से आरोपी मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान सड़क पर गिरा था. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

वैशाली में झपट्टा मार गिरोह
वैशाली में झपट्टा मार गिरोह

वैशाली:बिहार के वैशाली में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह के सदस्य (Police arrest member of mobile Swoop Gang) को पकड़कर लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. घटना जिले के लालगंज थाना क्षेत्र की है, जहां मोबाइल झपट्टा मारकर भागने की कोशिश कर रहा युवक अचानक गिर गया, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसकी सूचना जब स्थानीय पुलिस को मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आरोपी की जान बचाई. इतना ही नहीं मारपीट के दौरान आरोपी का वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बनाया.

ये भी पढ़ें-पटना में झपट्टामार गिरोह ने महिला के गले से सोने का चेन छीना

घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बेदौली चौक के समीप की है. जहां मंगलवार की सुबह खंजहाचक निवासी अंशु कुमार बाजार से लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने उसका मोबाइल झपट्टा मार लिया. झपट्टा मारकर भागने के दौरान युवक बाइक से अचानक नीचे गिर गया. हालांकि, उसका दूसरा साथी जो बाइक चला रहा था, वो बाइक लेकर भागने में सफल रहा. आरोपी के बाइक से नीचे गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी गई.

वैशाली में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह

ये भी पढ़ें-बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे, झपट्टामार गिरोह 1 लाख रुपये लेकर फरार

घटना की सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो बातचीत के बाद उस युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. मोबाइल झपट्टा मारने वाला युवक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र की दाउदनगर निवासी सुजीत के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय पर लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि झपट्टा मार गिरोह का एक आरोपी मोबाइल झपटने के दौरान बाइक से गिर गया था. जिसे लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस हिरासत में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह के सदस्य का प्राथमिक उपचार कराया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

वैशाली जिले में बेखौफ अपराधी लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा झपट्टा मार गिरोह का खौफ इन दिनों सड़क पर लोगों को है. पुलिस अगर पकड़े गए आरोपी की पूछताछ से इस गिरोह का उद्भेदन कर पाती है, तो जरूर लोगों को राहत मिलेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details