बिहार

bihar

बार बालाओं के साथ ठुमका लगाना पड़ा महंगा, वैशाली में 9 पुलिसकर्मी बर्खास्त

By

Published : Apr 30, 2022, 8:48 PM IST

वैशाली में नौ पुलिसकर्मी बर्खास्त किए गए हैं. पुलिस लाइन में बार बालाओं का डांस कराने के कारण उन्हें बर्खास्त किया गया है. पिछले वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारियों ने डांस कराया था. 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच चल रही थी. पढ़ें रिपोर्ट..

वैशाली में बार बालाओं का डांस
वैशाली में बार बालाओं का डांस

वैशालीः वैशाली पुलिस की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार आपराधिक गतिविधियों से फजीहत झेल रही वैशाली पुलिस को उसके पुलिसकर्मी भी शर्मिंदा करने लगे हैं. बीते 1 हफ्ते में पुलिस की काली करतूत का 2 वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें पुलिसकर्मी शराब के नशे में दिख रहे हैं और अब बार बालाओं के डांस के मामले में वैशाली पुलिस के 9 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया (Nine Policeman Suspended in Vaishali) है. वैशाली एसपी मनीष ने यह कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- बगहा में दुष्कर्म मामले को दो लाख में दबाने के मामले में हुई कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित

एसपी ने की कार्रवाईः दरअसल वैशाली एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मेंस एसोसिएशन के 9 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं दो पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. बता दें कि 1 वर्ष पूर्व 12 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि के अवसर पर हाजीपुर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार बालाओं का अश्लील डांस कराया गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर वैशाली एसपी ने उसी रात कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम में प्रयुक्त डीजे आदि को जब्त करते हुए सदर थाना में 12 पुलिसकर्मियों और लाउड लाइट साउंड कंपनी पर मामला दर्ज किया था.

दूसरे जिलों में कर दिया गया था ट्रांसफरः इसकी जांच के लिए हाजीपुर एसडीपीओ राघव दयाल को नियुक्त किया गया था. वीडियो के सार्वजनिक होने व पुलिस की फजीहत होने पर एसपी मनीष ने कार्रवाई करते हुए 12 में से 11 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर कर दिया था. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है. वहीं दो नामजद पुलिसकर्मियों पर जांच की प्रक्रिया जारी है. बताया जा रहा है कि घटना के दिन दोनों पुलिसकर्मी अजय कुमार और दीपा कुमारी ने छुट्टी पर रहने की बात कही थी. इसी वजह से अब तक उन पर कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि जांच की प्रक्रिया जारी है.

इन पर हुई कार्रवाईः जिन 9 संभावित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें पुलिस मेंस एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष प्रभात कुमार, तत्कालीन मंत्री गौरव कुमार, तत्कालीन कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, अरविंद कुमार, तत्कालीन उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, सन्नी कुमार, सुनीता कुमारी शामिल हैं. 11 आरोपितों में से अजय कुमार और दीपा कुमारी के खिलाफ अब भी जांच चल रही है.

ये था मामलाः 2021 में शिवरात्रि के दिन का यह मामला है. पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के परमिशन पर पुलिस लाइन में बार बालाओं का डांस करवाया था. जिससे वर्दी की छवि धूमिल हुई थी. इसी बात पर तब कार्रवाई करते हुए वैशाली एसपी मनीष ने नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था और जांच रिपोर्ट आने के बाद पदमुक्त कर दिया गया है.

'पुलिस लाइन में शिवरात्रि के मौके पर हुए बार बालाओं का डांस के मामले में जांच कमेटी बिठाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद नौ पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है. वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बचे हुए 2 पुलिसकर्मियों पर जांच प्रक्रिया जारी है. इन दोनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.'-मनीष, एसपी, वैशाली

लगातर फजीहत में वैशाली पुलिसः वैशाली पुलिस के 9 पुलिसकर्मी पद मुक्त कर दिए गए हैं. वहीं पातेपुर थाना के एक एएसआई अपना सर्विस रिवॉल्वर दूसरे को देने व शराब के नशे में होने के मामले की जांच चल रही है. वहीं कटहरा ओपी थाना में दो अन्य पुलिसकर्मियों के शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि वैशाली पुलिस इन दिनों काफी फजीहत का सामना कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details