बिहार

bihar

वैशाली में ट्रक से 540 कार्टून विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2021, 2:53 PM IST

वैशाली पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Foreign liquor recovered from truck in Vaishali
Foreign liquor recovered from truck in Vaishali

वैशाली:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला वैशाली के महुआ अनुमंडल अंतर्गत कुशहर चौक का है. जहां पुलिस (Police) और मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.

यह भी पढ़ें -44 लाख की विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशन में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर महुआ अनुमंडल अंतर्गत कुशहर चौक के पास छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने विदेशी शराब से लदे ट्रक को जांच के बाद जब्त कर लिया. जिसमें 540 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.

बताते चलें कि पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम को यह बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग के मुताबिक, गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय हो गई. उसके बाद कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली. जब्त शराब की कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गयी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें -नवादा में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details