बिहार

bihar

दरभंगा सोना लूट कांड का आरोपी जयनाथ पासवान हाजीपुर से गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2022, 2:14 PM IST

दरभंगा सोना लूट कांड के मुख्य आरोपी जयनाथ पासवान को हाजीपुर से गिरफ्तार Darbhanga gold robbery case accused arrested किया गया है. लहेरियासराय निवासी संजय कुमार लोहिया के घर वर्ष 2019 में डकैती हुई थी जिसके घर से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये के सोने के जेवर लूटे गए थे. उसी कांड के मुख्य आरोपी जयनाथ को बिहार एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

वैशाली (हाजीपुर) :हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट (Konhara Ghat of Hajipur Nagar police station area) के पास से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक कुख्यात अपराधी जयनाथ पासवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसे अपने साथ दरभंगा ले गई है. इस संबंध में बताया जाता है कि दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में चर्चित व्यवसायी संजय कुमार के यहां सुबह में ही 6 अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. जयनाथ पासवान उस कांड का मुख्य आरोपी (robbery accused Jaynath Paswan arrested in Hajipur) है. उसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :- कॉस्मेटिक दुकान लूट मामला: दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड.. कैश के साथ धराए 5

सुबह सात बजे घर में घुस गए थे डकैत :10 जुलाई 2019 को सुबह 7:30 बजे संजय अपने घर में चाय पी रहे थे. घर का दरवाजा खुला था. इसी दौरान 20 से 25 वर्ष के पांच-छह युवक घर में घुस गए. सभी अपने चेहरे को ढके हुए थे. इसके बाद मारने की धमकी देकर घर की सारी चाबियां मांग ली थी. डकैतों ने सभी को बंधक भी बना दिया. घर में रखे सभी गहने और डेढ़ लाख नकदी लेकर फरार हो गए थे. अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए थे. घटना के बाद पूरे जिले में दहशत फैल गई थी.आरोपित जयनाथ पासवान महुआ थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग का रहने वाला है. लूट की घटना के बाद से ही ये फरार था. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने लगभग तीन साल के बाद उसे नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट के नजदीक से पकड़ा है. बताया जाता है कि जयनाथ पासवान अपनी ससुराल में रहता था. एसटीएफ ने उसे वही से उठाया है. एसटीएफ उसे दरभंगा लेकर चली गई है.

तीन वर्षों से थी तलाश : बताया गया कि डकैती कांड का मुख्य आरोपी जयनाथ पासवान था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इस मामले में पहले भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जय नाथ लगातार फरार चल रहा था. महुआ स्थित उसके घर से कई बार पुलिस ने गिरफ्तारी का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. जय नाथ कोनहारा स्थित अपनी ससुराल के बगल में छुपकर रहता था. एसटीएफ ने नगर थाना की पुलिस की मदद से डकैती कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की है. इस विषय में नगर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई. जिसे एसटीएफ अपने साथ आगे की कार्रवाई के लिए ले गई है.

ये भी पढ़ें :-वैशालीः सोना लूट कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो किलो सोना बरामद

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details