बिहार

bihar

Vaishali News : वैशाली में हत्या मामले का खुलासा, जीजा के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 5:38 PM IST

वैशाली में तीन दिन पहले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता चला कि पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कराई है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

वैशाली :बिहार के वैशाली में हत्या मामले का खुलासा हुआ है.तीन दिन पहले बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. क्योंकि पत्नी ने ही युवक की हत्या कराई थी. बताया जाता है कि आरोपी महिला का उसकेजीजा के साथ अवैध संबंध था. इस वजह से अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया: जीजा से प्यार करती थी साली, पति ने विरोध किया तो करा दी हत्या

पत्नी का आशिक फोनकर देता था मारने की धमकी : बताया जाता है कि हत्या की घटना को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया था इस मामले में वैशाली पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने मानवीय और तकनीकी आधार पर जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. इस विषय में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि"पूछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पता चला कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार संतोष कुमार अमर है जो हाजीपुर गांधी आश्रम के रहने वाले शक्ल राय का पुत्र है".

पत्नी का जीजा के साथ था अवैध संबंध : एसडीपीओ ने बताया कि संतोष का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था. इस कारण संतोष कुमार कई फेक नंबर का इस्तेमाल कर फोन पर मृतक को धमकी देता था. इसके साथ ही दो बार चिट्ठी भेजकर भी धमकी दी थी. इसके बाद अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए रिश्ते में लगने वाले जीजा के साथ मिलकर मृतक की पत्नी अन्य अपराधियों के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिलवाया.

"इस हत्या में सहयोग देने के लिए पटना माल सलामी के रहने वाले प्रकाश कुमार यादव, नगर थाना हाजीपुर के रहने वाले मोहम्मद शब्बीर अनवर, बिदुपुर के रहने वाले जयप्रकाश राय, बिदुपुर के ही रहने वाली चिंता देवी के साथ मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी संतोष कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- ओमप्रकाश, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details