बिहार

bihar

Vaishali Crime: पहले चिट्ठी लिखकर दी धमकी, फिर गोलियों से भून डाला.. हाजीपुर में बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मी की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 1:31 PM IST

बिहार के वैशाली में एक युवक को शादी से पहले चिट्ठी लिखकर दो बार धमकी दी गई थी. कहा गया था कि जहां तुम्हारी शादी हो रही है, वहां तुमने शादी की तो मार डालेंगे. युवक ने धमकी देने वाली की बात नहीं मानी और उसी लड़की से शादी कर ली. शादी के 4 महीने बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर

वैशाली में बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मी की हत्या
वैशाली में बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मी की हत्या

वैशाली: बिहार वैशाली में अपराधियों ने बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक को पहले चिट्ठी लिखकर दो बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. युवक को कहा गया था कि जहां उसकी शादी हो रही है, अगर उसने वहां शादी की तो उसे जान से मार दिया जाएगा. इसी कड़ी में शादी के ठीक चार महीने बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो फैक्ट्री से काम कर अपने घर लौट रहा था उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.

पढ़ें-Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली

चिट्ठी लिखकर दी गई जान से मारने की धमकी: मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के उचिडीह निवासी बलिराम सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. युवक की हत्या करने की धमकी उसके परिवार वालो को लगातार मिल रही थी. जिसको लेकर परिजनों ने दो दो बार थाने में सनहा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि और आखिरकार बिस्कुट फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया.

शादी के 4 महीने बाद की हत्या: दरअसल इसी साल 27 मई को पंकज की शादी हुई थी और शादी से चार दिन पहले यानी 23 मई को पंकज के पिता बलिराम सिंह के मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन कर किसी ने बेटे की शादी नहीं करने की धमकी दी थी. जिसकी सूचना पंकज के पिता ने थाने को दी थी. शादी के दो माह बाद भी पंकज को रोक कर बाइक सवार अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

वैशाली में बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मी की हत्या

रजिस्ट्री से पत्र भेजकर दी धमकी: बता दें कि 11 अगस्त को भी किसी ने पंकज के पिता को रजिस्ट्री से पत्र भेजकर हत्या करने की धमकी दी थी. जिसकी लिखित सूचना पीड़ित परिवार ने बिदुपुर थाने में की थी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि और आज सुबह हाजीपुर के औधौगिक क्षेत्र स्थित बिस्कुट फैक्ट्री से काम कर लौटते समय अपराधियों ने गोली मारकर पंकज की हत्या कर दी.

वैशाली में शख्स की गोली मारकर हत्या: बताया जा रहा है कि पंकज कुमार हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था. जहां से नाइट शिफ्ट खत्म करने के बाद वो अपने एक साथी सोनू कुमार के साथ बाइक से अपने घर बिदुपुर लौट रहा था. इसी बीच बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर चौक के पास पीछे से ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक रोक ली. पहले कहा सुनी हुई फिर नजदीक से एक गोली सीधे सिर में मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही पंकज गिर गया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बिदुपुर की ओर भाग निकले. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पंकज कुमार को निजी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने रहीमपुर के पास सड़क पर शव रख कर हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.

घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ: वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के द्वारा सड़क जाम कर रहे हैं लोगों से बातचीत की गई. उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर दी जाएगी. सड़क जाम होने से गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दो बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम: घटना के विषय में चश्मदीद सोनू कुमार ने बताया कि वो आ रहे थे तभी आगे से दो बाइक सवारों ने बाइक लगा दी और गाली देने लगे. उन्हें लगा कि वह छिनतई करने वाला होगा लेकिन तब तक गोली चला दी गई. उसके बाद दोनों बिदुपुर की तरफ भाग गए. उसके बाइक में गाड़ी नंबर नहीं था. वहीं इस विषय में सादर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि बिदुपुर थाना अंतर्गत रहीमपुर चौक के पास ऊंचीडीह बिदुपुर के रहने वाले बलिराम सिंह के पुत्र पंकज कुमार की एक बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

"हम लोग आ रहे थे तभी आगे से बाइक लगा दी और हमें गाली देने लगे. हम लोग को लगा कि वह छीन झपट करने वाला होगा लेकिन तब तक गोली चल दी. वो बाइक पर दो लोग से थे दोनों बिदुपुर की तरफ चले गए. उसके बाइक में गाड़ी नंबर नहीं था. काले रंग की होंडा साइन गाड़ी थी. हम दोनों साथ मे काम करते थे."-सोनू कुमार, मृतक का दोस्त


"बिदुपुर थाना अंतर्गत रहीमपुर चौक के पास ऊंचीडीह बिदुपुर के रहने वाले बलिराम सिंह के पुत्र पंकज कुमार को एक बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटनास्थल पर स्थानीय थाना द्वारा पहुंचकर अग्रतार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है साथ ही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है."-ओम प्रकाश, सदर एसडीपीओ

Last Updated :Sep 28, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details