बिहार

bihar

वैशाली में 690 कार्टन विदेशी शराब बरामद, आठ गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2021, 2:52 PM IST

बिहार में झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से शराब की बड़ी खेप तस्करी कर लाई जाती है. हालात यह है कि पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम यहां हर घंटे औसतन 1341 लीटर शराब जब्त कर रही है. वैशाली में एक बार फिर शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, देखें पूरी रिपोर्ट

690 cartons foreign liquor recovered in vaishali
690 cartons foreign liquor recovered in vaishali

वैशाली: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब अपना कर शराबतस्करी में लगे हुए हैं. वैशाली जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 690 कार्टन विदेशी शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें -जमुई: शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव स्थित एक ठिकाने पर बुधवार की देर रात छापेमारी की. इस दौरान मौके से ट्रक पर लदी 416 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी.

यह भी पढ़ें -टैंकलोरी में तहखाना और उसमें छिपा रखा था 25 लाख का शराब

मौके से मनीष कुमार, उत्पल कुमार, सरोज कुमार, वरूण राय, राजकुमार राय, अनिल कुमार महतो समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से एक लाख रूपये नकद, तीन कार, दो पिकअप वैन और एक बोलेरो जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details