बिहार

bihar

नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल में कोरोना के 57 नए मामले आए सामने, एक की मौत

By

Published : May 1, 2021, 10:37 PM IST

नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इलाज के दौरान एक संक्रमित युवक की मौत हो गई.

बेतिया
बेतिया

बेतिया:जिले की नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को एंटीजन टेस्ट में 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान कोरोनासे संक्रमित एक युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः 13789 नए कोरोना संक्रमितों में पटना में आंकड़ा 3 हजार के पार, हर घंटे 3 से अधिक लोगों की मौत

बताया गया कि नरकटियागंज के सिसई गांव निवासी होसिला प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र रवि कुमार श्रीवास्तव को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां जांच करने पर उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. शनिवार को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

अनुमंडलीय अस्पताल में 229 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ. जिसमें 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं, 63 लोगों का आरटी-पीसीआर सैंपल लिया गया हैं. जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details