बिहार

bihar

मोतिहारी में कोरोनाः अपर मुख्य सचिव ने पश्चिम बंगाल से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देने का दिया निर्देश

By

Published : May 24, 2021, 11:23 PM IST

अपर मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक की. जिसमें कोविड-19 के वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर चर्चा हुई.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी सहित राज्य के सभी डीएम के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा टेस्टिंग को लेकर समीक्षा बैठक की. अपर बैठक को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पश्चिम बंगाल मे कोविड-19 का संक्रमण ज्यादा है. इसलिए पश्चिम बंगाल से आने वाली बस और ट्रेन पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने विभिन्न रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना प्रभावित गांवों की ली जानकारी
अपर मुख्य सचिव ने बैठक में शामिल अधिकारियों से कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रखंड एवं गांवों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने प्राइवेट गार्ड्स का वैक्सीनेशन कराने का भी निर्देश दिया.

टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पोर्टल पर शत-प्रतिशत टेस्टिंग के डाटा को अपलोड करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details