बिहार

bihar

Supaul Crime News: अंतरजिला गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद

By

Published : Apr 6, 2023, 10:37 PM IST

सुपौल पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को (Six criminals arrested in Supaul) गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से हथियार का जखीरा बरामद किया गया है. ये सभी किसी अपराध को अंजाम देने के लिए साजिश कर रहे थे. पढ़ें, पूरी खबर.

Supaul Crime News
Supaul Crime News

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले की त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार (Triveniganj police arrested six criminals) किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से सात मास्केट, एक कट्टा, 25 जिंदा कारतूस, तीन बाइक और 5460 रुपये बरामद किये हैं. पकड़े गये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

इसे भी पढ़ेंः Supaul Crime News : कुख्यात करण टाइगर सहित 4 अपराधी गिरफ्तार, कार से घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

"त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिवनगर वार्ड नम्बर 09 निवासी उपेन्द्र सरदार के घर पर त्रिवेणीगंज, छातापुर थाना पुलिस व आसूचना ईकाई की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई. मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जितपुर निवासी बलवंत सरदार, शंभू साह, सुशील कुमार, दिनेश राज उर्फ दानिश कुमार, गौतम कुमार एवं रोहित कुमार को पकड़ा गया"- विपीन कुमार, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज

20 दिन पहले से जेल से बाहर आया थाः गिरफ्तार अभियुक्त शंभू, बलवंत सरदार एवं सुशील कुमार पर पूर्व में अलग अलग थाना में मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर मधेपुरा जिला के भतनी बाजार स्थित दुकान से चोरी का सामान बरामद हुआ है. सुनील कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बलवंत 20 दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. 27 दिसंबर 2020 को फारबिसगंज में पुलिस ने बलवंत को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा था.

आपराधिक इतिहासः बलवंत सरदार पर जिला सहित अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं. यह कुख्यात अपराधी की श्रेणी में आता है. इसके खिलाफ त्रिवेणीगंज, जदिया, फारबिसगंज एवं मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना सहित अन्य थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जबकि त्रिवेणीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 359/20 में बलवंत के विरुद्ध आरोप पत्र गठित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details