ETV Bharat / state

Supaul News: पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 9 को पकड़ा, चोरी के बरामद सामान देख अधिकारियों के उड़े होश

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:53 PM IST

सुपौल के करजाइन थाना क्षेत्र में बखौफ चोरों के आतंक से एक ओर जहां आमलोगों में भय का माहौल है. वहीं चोरों ने आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है. मंगलवार को पुलिस छापेमारी को अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह के सरगना सहित 9 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

सुपौल में 9 शातिर चोर गिरफ्तार
सुपौल में 9 शातिर चोर गिरफ्तार

सुपौल:बिहार के सुपौल में अंतर जिला गिरोह के सरगना सहित 9 शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया (9 vicious thieves arrested in Supaul) है. करजाईन थाना क्षेत्र के फकीरना चौक पर अविनाश कुमार के मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेजकर अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह के सरगना सहित 9 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Supaul News: कोसी नदी किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका

छापेमारी कर पुलिस ने चोरों के सरगना को किया गिरफ्तार: पुलिस को मिली सफलता के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में मंगलवार को एसपी डी अमरकेश ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. टीम के सदस्यों ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत कार्रवाई करते हुए किशनपुर थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड नंबर 01 निवासी राम प्रवेश कुमार को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. जिसके निशानदेही पर किशनपुर थाना क्षेत्र के ही मो सहादत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

पूछताछ में चोरों का हुआ खुलासा: पुलिस ने बताया कि मो सहादत से पूछताछ के क्रम में सहादत की निशानदेही पर चोरी की गयी एलसीडी टीवी बरामद की गयी. पुलिस कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली के छोटू पासवान, विजेंद्र पासवान, सहरसा जिला के महिषी थाना क्षेत्र निवासी सनतनु कुमार, सुपौल वार्ड नंबर 10 निवासी कुंदन सहनी, मधेपुरा जिला के वार्ड नंबर 07 निवासी सिंटू कुमार को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये विजेंद्र पासवान एवं सिंटू पासवान की निशानदेही पर सहरसा जिला के बलुवाहा वार्ड नंबर 06 निवासी संतोष कुमार और मधेपुरा जिला के भतरंघा निवासी राजेश कुमार को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

"गिरफ्तार किये गये चोरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. गिरफ्तार चोर कई कांडों में शामिल हैं. पिछले दिनों जिला मुख्यालय स्थित बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप चोरी की हुई वारदात में भी यह गिरोह शामिल था. इसके अलावा जिले में हुई चोरी की अन्य घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है." -डी अमरकेश, पुलिस अधीक्षक

चोरों का सरगना छोटू पासवान गिरफ्तार:गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि छोटू पासवान चोर गिरोह का शातिर सरगना है. गिरफ्तार चोरों के पास से 05 स्क्रीनटच मोबाइल, 25 कीपेड मोबाइल, 01 एलसीडी टीवी बरामद किया गया. छापेमारी दल में करजाईन थानाध्यक्ष राघवेंद्र शरण, राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, सद्दाम हुसैन आदि शामिल थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों पर दर्ज हैं कई मामले : गिरफ्तार अभियुक्त छोटू पासवान, विजेंद्र पासवान व कुंदन सहनी पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. छोटू पासवान और विजेंद्र पासवान के विरूद्ध सदर थाना और प्रतापगंज थाना में मामला दर्ज है. वहीं कुंदन सहनी के विरुद्ध प्रतापगंज थाना में केस दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.