बिहार

bihar

बारातियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर को आ गयी थी झपकी

By

Published : May 3, 2022, 9:32 PM IST

सड़क दुर्घटना में सात बराती घायल
सड़क दुर्घटना में सात बराती घायल ()

सुपौल में सड़क हादसे में सात बराती घायल (Many Injured in Road Accident in Supaul) हो गए. दरभंगा से रानीगंज लौट रही बारात से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चालक सहित 7 लोग घायल हो गए. सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें कई की हालत नाजुक है.

सुपौल:बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Supaul) में सात लोग घायल हो गए. प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 दुअनिया एमबीसी नहर मोड़ के समीप मंगलवार को दरभंगा से रानीगंज लौट रही बारात कार चालक के आंख लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चालक सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती तुरंत गश्ती दल को भेज कर सभी घायलों को अस्पताल के एम्बुलेंस से हॉस्पीटल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को ड्यूटी पर तैनात डॉ आनंद अपने सहयोगी केसरी सिंह नेपाली और गणेश रावत ने इलाज कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. डॉ आनंद के अनुसार चालक चंदन कुमार पासवान तथा संजीत कुमार की हालत नाजुक बनी हुई थी. चालक का सिर फट जाने के कारण काफी खून निकल गया था तथा कमर की हड्डी टूट चुकी थी. उसी प्रकार संजीत कुमार का भी कमर टूट चुका था.

'अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, रोशन ठाकुर, संजीव कुमार के साथ चालक सिमराहा निवासी चंदन पासवान से गाड़ी किराए पर लिया था. सोमवार को वे लोग रानीगंज से दरभंगा बारात गए हुए थे. वहां से लौटने के क्रम में जैसे ही प्रतापगंज दुअनिया नहर मोड़ के समीप पहुंचे. गाड़ी रोड के किनारे गड़े 03 पिलर को तोड़ते हुए असंतुलित होकर नीचे गड्ढे में पलट गयी.'- ज्योतिष प्रधान, घायल, रानीगंज

कई घायलों की हालत नाजुक: घायल ज्योतिष प्रधान ने बताया कि सभी घायल चीखने-पुकारने लगे. चीखने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर आए और उन लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. तब तक प्रतापगंज थाने की गाड़ी आ गई और उनलोगों को प्रतापगंज पीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस बीच जानकारी मिलने पर जख्मियों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये.

ये भी पढ़ें-गया में नमाज अदा कर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, सुपौल में 5 नमाजियों को कार ने रौंदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details