बिहार

bihar

पर्यावरण मंत्री बोले- अब बिहार का सभी कब्रिस्तान होगा हरा भरा

By

Published : Dec 4, 2021, 6:40 PM IST

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि बिहार का हर कब्रिस्तान हरा भरा होगा. सुपौल के वीरपुर स्थित कब्रिस्तान से इस मुहिम की शुरुआत की गई. ये राज्य में पहली बार हो रहा है कि कब्रिस्तान जैसे विरान जगहों पर पौधरोपण हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

हर कब्रिस्तान होगा हरा भरा
हर कब्रिस्तान होगा हरा भरा

सुपौल: बिहार के सभी कब्रिस्तानों को हरा भरा बनाया (Graveyard in Bihar Will be Made Green) जायेगा. जिसमें फलदार पौधे से लेकर छायादार पौधे लगाये जायेंगे. इस बात की घोषणा बिहार सरकार (Bihar Government) के वन एवं पर्यावरण मंत्री (Bihar Forest and Environment Minister) नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने वीरपुर के वार्ड नंबर-7 स्थित कब्रिस्तान में पौधरोपण करने के दौरान कही.

ये भी पढ़ें-जमुई में स्वर्ण भंडार मिलने से खनन मंत्री उत्साहित, बालू की महंगाई पर बोले- 'काफी हद तक परेशानियों को किया दूर'

'बिहार के इस अभियान की शुरुआत सुपौल के वीरपुर इलाके से की जा रही है, जिसमें विभाग का मकसद है कि बिहार के सभी कब्रिस्तान के किनारे-किनारे फलदार और छायादार पौधे लगे. ये राज्य में पहली बार हो रहा है कि कब्रिस्तान जैसे विरान जगहों पर पौधरोपण हो रहा है.'- नीरज कुमार बबलू, वन एवं पर्यावरण मंत्री

बिहार का हर कब्रिस्तान होगा हरा भरा

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि पर्यावरण को किस तरह स्वच्छ बनाया जाय. इस ओर यह काम एक अहम कड़ी मानी जायेगी. कब्रिस्तान आने वाले लोगों को एक ओर जहां छाया और फल मिलेगा. वहीं, दूसरी और पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी.

ये भी पढ़ें-Cyclone Javad Effect : पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें रद्द, सफर से पहले देख लें लिस्ट

ये भी पढ़ें-बोलीं श्रेयसी- 'राजनीति और खेल के बीच किया टाइम मैनेज, बिहार के लिए जीता गोल्ड, जमुई का भी हो रहा विकास'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details