जमुई में स्वर्ण भंडार मिलने से खनन मंत्री उत्साहित, बालू की महंगाई पर बोले- 'काफी हद तक परेशानियों को किया दूर'

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 3:36 PM IST

बिहार के खनन मंत्री जनक राम

अब सोने से चमकेगी बिहार की किस्मत, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जमुई में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार (largest gold reserves in Bihar) होने की पुष्टि हुई है. जिसे लेकर मंत्री जनक राम बेहद उत्साहित दिखे. बिहार में स्वर्ण भंडार और बालू के अवैध खनन (Illegal sand mining in Bihar) को लेकर ईटीवी भारत से बिहार के खनन मंत्री जनक राम ने बातचीत की.

पटना: बिहार के जमुई में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार (Gold Reserves in Jamui) होने की पुष्टि हुई है. जमुई के सोनो में यह स्वर्ण भंडार है, जिसे लेकर बिहार के खनन मंत्री जनक राम (Bihar Mines Minister Janak Ram) भी बेहद उत्साहित हैं. हालांकि, अब तक बिहार में बालू का अवैध खनन होने पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है और आम लोग महंगे बालू से परेशान हैं. वहीं, जमुई के सोनो में सोने के रिजर्व की पुष्टि होने पर खनन मंत्री काफी खुश दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी

''पहले ही बिहार में विभिन्न जगहों पर क्रोमियम और निकेल पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है और अब जमुई के सोनो में स्वर्ण भंडार (Gold reserves in Sono of Jamui) मिला है. इससे निश्चित तौर पर बिहार समेत पूरे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.''- जनक राम, खनन मंत्री, बिहार

देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत ने मंत्री से सवाल किया कि स्वर्ण भंडार से बिहार का क्या भला होगा तो उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति जब सुधरेगी तो निश्चित तौर पर सिर्फ बिहार का ही नहीं बल्कि पूरे देश का भला होगा और खास तौर पर बिहार में रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे. जब उनसे पूछा गया कि स्वर्ण भंडार तो मिल गया, लेकिन बिहार में बालू की परेशानी कब दूर होगी, तो इस पर मंत्री जनक राम ने दावा किया कि परेशानी जरूर थी, लेकिन हमने काफी हद तक उन परेशानियों को दूर किया है.

ये भी पढ़ें- 'अब खनिज निगम के जरिए होगा बालू खनन, कीमतों पर जल्द पाया जाएगा नियंत्रण'

लेकिन, सरकार के तमाम दावों के बावजूद बिहार के विभिन्न जगहों पर अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लग पाई है. एक दिन पहले भी पटना के मनेर और नौबतपुर में खनन विभाग की छापेमारी में 500 सीएफटी बालू और दो जेसीबी मशीन जब्त हुई हैं, लेकिन एक तरफ खनन विभाग के अधिकारी छापेमारी के बाद वापस लौटते हैं, दूसरी तरफ फिर उसी जगह बालू का उत्खनन शुरू हो जाता है. पिछले कई महीनों से पटना समेत पूरे बिहार में बालू की महंगाई (Sand inflation in Bihar) से लोग परेशान हैं.

बता दें कि बालू के अवैध खनन को लेकर पिछले कई महीनों से बड़े अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. 2 आईपीएस अधिकारी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है. अभी हाल में जनक राम के निजी सचिव के पास आय से अधिक संपत्ति पकड़ी गई है और उन्हें सस्पेंड किया गया है. लेकिन, फिर भी बालू का अवैध खनन रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.