बिहार

bihar

Supaul Firing: टेंट व्यवसायी को फोन कर मंदिर बुलाया, फिर मार दी गोली

By

Published : Apr 16, 2023, 8:37 PM IST

सुपौल में दिनदहाड़े अपराधियों ने टेंट व्यवसायी सहित दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना भीमशंकर महादेव मंदिर के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से 6 खोखा भी बरामद किया. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

सुपौल:बिहार के सुपौल में बेलगाम अपराधियों दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया (crime in supaul) है. घटना दिनदहाड़े थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित भीमशंकर महादेव मंदिर परिसर की है. जहां पांच की संख्या में अपराधियों ने एक व्यक्ति को सात तो दूसरे व्यक्ति को एक गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छह खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Supaul Crime: दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, रुपये और लड़की के विवाद में हुई दोनों हत्या

दिन दहाड़े मारी गोली:जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड नंबर 13 निवासी टेंट संचालक 45 वर्षीय छोटेलाल यादव और 22 वर्षीय अजय कुमार चौधरी भीमशंकर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बैठे हुए थे. इसी बीच चार से पांच की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और दोनों के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. जैसे ही अजय को पहली गोली उसके पैर में लगी. जबकि छोटेलाल यादव अपराधी के हत्थे चढ़ गया और अपराधियों ने उसके ऊपर लगातार सात फायर किया.

6 खोखा भी बरामद :गोली की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग वहां पहुंचे. तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को के दी. लोगों ने खून से लथपथ दोनों जख्मी को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. अस्पताल परिसर में जख्मियों के पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने घटनास्थल पहुंचे. वहां पुलिस ने 06 खोखा भी बरामद किया.

फोन पर बुलाकर दी वारदात को अंजाम:अस्पताल परिसर में जख्मी छोटेलाल यादव ने बताया कि गत रामनवमी के दिन ठाकुरबाड़ी परिसर में मेला लगा था. इसी दौरान उनका विवाद गांव के ही एक व्यक्ति से हो गया था. बताया कि उसी व्यक्ति ने फोन कर उन्हें मंदिर परिसर में बुलाया और कुछ देर बाद उक्त युवक अपने चार-पांच साथियों के साथ वहां पहुंचकर उन दोनों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी. उन्होंने पुलिस को भी उस अपराधी का नाम बता दिया है. बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया.

दोनों जख्मी को किया गया रेफर: रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ नीलेश प्रधान ने बताया कि जख्मी अजय कुमार चौधरी के पैर में गोली लगी है. लेकिन देखने से प्रतीत हो रहा है कि गोली पैर को भेदते हुए बाहर निकल गई. जबकि जख्मी छोटेलाल यादव के शरीर में सात जगहों पर गोली का निशान हैं. उसके छाती पर दो गोली, कमर से ऊपर दो गोली, कमर और बांह पर एक गोली और पीठ पर एक गोली का निशान मौजूद हैं. शरीर से ज्यादा मात्रा में खून निकल गया था. जिसके बाद तुरंत प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

"आपसी रंजिश में गोली चली है. अनुसंधान जारी है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटनास्थल से छह खोखा भी बरामद किया. इसके अलावा पीड़ित द्वारा दिए गए बयान के आधार पर छापेमारी भी शुरू कर दी गयी."-शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details