बिहार

bihar

सिवान: पुलिस की पिटाई से आक्रोशित FCI मजदूरों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 12, 2021, 5:48 PM IST

protest

सरकार की तरफ से जो गाइडलाइंस आई हैं, उसमें कहा गया है कि मालवाहक गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा और उसमें जो मजदूर काम कर रहे हैं उन्हें काम करने की इजाजत है.

सिवान: महाराजगंज एफसीआई गोदाम से अनाज उतारकर घर जा रहे मजदूरों की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मजदूर आक्रोशित हो गए और जमकर प्रदर्शन किया.

नारेबाजी कर रहे श्रमिकों ने कहा कि हम लोगों को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, जब तक काम में दोबारा नहीं लगेंगे. मजदूरों का आरोप है कि आई कार्ड दिखाने के बाद भी पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लॉकडाउन के कारण खाने के पड़े लाले, ऑटो रिक्शा से 5 दिनों में परिवार संग पहुंचा सुपौल

मालवाहक गाड़ियों पर रोक नहीं
गौरतलब है कि बिहार में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन सरकार की तरफ से जो गाइडलाइंस आई हैं, उसमें कहा गया है कि मालवाहक गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा और उसमें जो मजदूर काम कर रहे हैं उन्हें काम करने की इजाजत है. फिर भी इस तरह की कार्रवाई से श्रमिक खासे परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details